हटके

पिकनिक मनाने गई  महिलाओ के साथ हुआ कुछ ऐसा की मिला जिंदगी भर का सबक

Spread the love

कनाडा / नवप्रहार न्यूज नेटवर्क

                 छुट्टीयो में घूमने जाना हर किसी को पसंद है. फिर चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े. छुटियो में  घूमने की जगह काफी भीड़ होने के कारण होटल खाली नही मिलते वैसे ही उससमय उनके किराए में बढ़ोतरी होने के कारण मिडिल क्लास लोग किस8 बंगले या भक्तनिवास या फिर किसी घर के गेस्ट हाउस में रुकना पसंद करते है. ताकि पैसो की बचत तो बचत हो तथा छुटियो का आनंद मिल सके. ऐसे ही कुछ प्लान बनाकर  कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया निवासी केनेडी कालवेल आने कुछ सहेलियों के साथ घूमने गई थी. पर उनके साथ ऐसा कुछ वाकया हुआ की उन्हें जिंदगी भर का सबक मिल गया.

                दरअसल केनेडी कालबेल  अपने किसी मित्र का  जन्मदिन  मानने अपने सहेलियों के साथ इस जगह आयी थी. पता नही कुछ सहेलियों को सुरवात से ही यहां कुछ अजीब होने का अंदेशा हो रहा था. उन्हें पता था की स्पाय कैमरों कोंकैसे ढूंढा जाता है.  उन्होंने मोबाइल का फ्लैश लाइट लगाकर कमरे के हर कोने में तलाशना सुरु किया. शॉवरहेड , पिक्चर फ्रेम से हर चीज की उनके द्वारा सघन जांच की गई. जांच के दौरान लड़कियों को प्लग सॉकेट के नीचे जो कुछ दिखा उसके बाद वह सकते में आ गई.

               उन्हें सॉकेट बॉक्स के नीचे एक स्पाय कॅमेरा नजर आया . इस कॅमेरा द्वारा नहाते हुए इंसान की सारी बाते शूट की जा सकती थी. इतना ही नही तो टॉयलेट शिट का एरिया भी इस कॅमेरा में कव्हर हो रहा था. उन लड़कियों के नेकेड व्हिडिओ बनाए जाने का  पता चलने पर कोहराम मच गया. लड़कियों ने तुरंत पुलिस से संपर्क साधकर उन्हें  स्पॉट पर बुलाया. पुलिस ने घरमालिक से पूछने पर उसने उसे ऐसे किसी बात की जानकारी न होने का कहा। तथा यह भी कहा कि हो सकता है यहां आनेवाले किसी शक्श ने की यह करतूत हो. पुलिस ने इस मामले में खोजबीन सुरु कर दी है.

.

.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close