सामाजिक
जितेंद्र आव्हाड यह विकृत मानसिकता का गुलाम – मयूर बिसेन
भंडारा / संवाददाता
करोड़ों लोगों के आराध्य दैवत प्रभु श्रीरामजी को मांसाहारी बतानेवाला एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड यह विकृत मानसिकता का गुलाम है।इससे पहले भी वह शिवाजी महाराज पे अभद्र टिप्पणी कर चुका है।केवल पब्लिसिटी स्टंट के लिए करोड़ों हिंदुओ की भावना से खेलना आव्हाड को भारी पड़ेगा।आव्हाड कभी भी सनातनी हिंदू धर्म के भगवान ,संत महात्मा की त्याग ,समर्पण और तपस्या का अंदाजा नहीं लगा सकता।
रामभक्तो का दिल दुखाकर माफ़ी मांगनेसे आव्हाड को माफ नहीं किया जा सकता।इसलिए आज हमने विश्व हिंदू परिषद तथा हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से आव्हाड का निषेध किया और पुलिसवालों से आव्हाड के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1