सामाजिक
रेल यात्री एकता मजदूर संघ ने कामगार दिवस पर कामगारों को किया सम्मानित
अकोला / प्रतिनिधी
1 मई कामगार दिवस के अवसर पर डाबकी रेल्वे गेट पर रेल्वे लाईन पर काम कर रहे रेलवे ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी को 1 मई बुधवार को रेल यात्री एकता मजदूर संघ की ओर से सभी 25 कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया इन कर्मचारियों को चाय रुमाल देकर इन्हे सम्मानित किया गया ठेकेदार के अंतर्गत जो सुपरवाइजर यादवजी ने कहा रेल यात्री एकता मजदूर संघ ने हमारे जो मज़दूर को 1 मई कामगार दिवस पर समानित किया हम इनका आभार मानते है इस समय रेल यात्री एकता मजदूर संघ के नंदगोपाल पांडे,श्याम पांडे, एजाज अहमद, ललित पांडे, ममता जेरपोतवार,रूबी सोजवाल, ललित पांडे, महाराष्ट्र न्यूज के विजय विजय कूचे, एटीएन न्यूज के मो जुनेद उपस्थित थे
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1