हटके

इसे कहते है ‘ सर  मुंडवाते ही ओले पड़े ‘ 

Spread the love

          सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे व्हिडिओ वायरल होते है जिसे देखकर यह समझना कठिन हो जाता है कि दुनिया में दोनों ही तरह  के लोग रहते है। अच्छे और बुरे भी। पर अच्छाई  परिणाम अच्छा और बुरे का बुरा होता है। इस कहावत को साबित करने वाला किस्सा हाल ही में घटित हुआ है।

                   यह व्हिडिओ किसी पेट्रोल पंप का है। व्हिडिओ में देखा जा सकता है कि , एक कार चालक अपनी कार लेकर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर आता है। अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाता है। पेमेंट करने का नाटक करने के लिए वह स्कैनर के पास जाता है। स्कैनर का अपने मोबाइल में फोटो निकालता है। पेट्रोल भरवाने वाले इंसान को यह लगता है कि वह ऑनलाइन पेमेंट करनेवाला है। इसलिए वह दूसरे ग्राहक की तरफ मुखातिफ होता है। इसी बीच वह गाड़ी वाला अपनी कार लेकर भाग जाता है।

                इसी बीच वहा पुलिस की गाड़ी पहुंच जाती है। और पेट्रोल पंप कर्मियों की चीखपुकार सुन माजरा समझ जाती है। और उस गाड़ी को पकड़ने चल देती है । आगे क्या हुआ इस बात का पता तो नहीं चल पाया पर इस व्हिडिओ के देखकर लोग मजे ले रहे है । और ‘ सर मुंडवाते ही ओले पड़े ‘ वाली कहावत सही साबित होने की बात कह रहे है। यह व्हिडिओ @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिसपर व्हीवर्स जमकर कॉमेंट्स कर रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close