सामाजिक

जोया शेख पहुंची प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधा घंटा देरी से! माफी मागने की भी जहमत नहीं उठाई

जोया की साथ वाले महिला ने दाट भी लगाई कहा की अपास मे बात करोंगे तो हमे डिस्टर्ब होता है!

Spread the love

नागपुर प्रतिनिधी / अमित वानखडे

नागपुर. सोफिया, बुल्गारिया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स पेजेंट ने अपने नवीनतम विजेता का ताज पहनाया है और प्रतियोगियों में कारा प्रोडक्शन एवं कारा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती जोया सिराज शेख, जिन्होंने तीसरी रनर अप का खिताब हासिल करके अपनी छाप छोड़ी और भारत का नाम बुल्गारिया की धरती पर रोशन किया. अपनी सफलता में जोड़ने के लिए, उन्हें मोस्ट आर्टिस्टिक नेशनल कॉस्ट्र्यम अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और अन्य तीन खिताब जिसमे मिसेज यूनिवर्स ब्रिलियंस अवार्ड, टॉप 25 मिसेज यूनिवर्स की श्रेणी में जगह और मिसेज यूनिवर्स थर्ड रनरअप से सम्मानित किया गया है.

यह उपलब्धि उनकी सुंदरता, अनुग्रह और बुद्धिमत्ता का एक वसीयतनामा है. यह सम्मान हासिल कर दुनिया भर में अनगिनत महिलाओ को जोया ने प्रेरित किया है. व्यक्तिगत विकास के लिए जोया का समर्पण और अपने जुनून और विश्वास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हर जगह महिलाओं की शक्ति और -ढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करती है। जोया अपनी उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ सम्पूर्ण भारत के लिए एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया हैं. भारत का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया.

मिसेज यूनिवर्स पेजेंट एक सात दिवसीय कार्यक्रम था जिसमें सैश पहनने की रस्म, प्रायोजक यात्रा, सिटी दूर और डिनर पार्टियां शामिल थी। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण ग्रैंड फिनाले रहा, जिसमें घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरूकता राउंड, राष्ट्रीय पोशाक राउंड और अंतिम राउंड शामिल था। जोया को इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के सभी प्रयासों में उनकी निरंतर सफलता की कामना करते हैं

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Sumit Baniya

Related Articles

Back to top button
Close
Close