शाशकीय

बायोमेडिकेल वेस्ट साधारण कचरे के साथ देनेवाले 7 स्टार अस्पताल पर मनपा की कारवाई 

Spread the love
मनपा की नोटिस के बाद भी किया दुस्साहस
जितना के जान से खिलवाड़ करनेवालो पर कारवाई किए जाने की मांग
नागपुर / अमित वानखड़े 
              दो दिन पहले नोटिस देने के बावजूद भी वही गलती दोहराने का दुस्साहस करनेवाले 7 स्टार अस्पताल को आज दोबारा मनपा द्वारा नोटिस थमाई गई है. बायोमेडिकल कचरा साधारण कचरे के साथ देनेवाले अस्पताल पर सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग जनता द्वारा की जा रही है.
             7 स्टार अस्पताल द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट साधराज कचरे के साथ दिया जा रहा था.
ए. जी. एनवायरो सुपरवाईजर प्रविण चव्हान ने सुबह 10 बजे NDS प्रमुख श्री विरसेन तांबे को सुचना दि की 7 स्टार अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट साधारण कचरे में दिया जा रहा है तत्काल से पथक प्रमुख द्वारा इसकी सुचना डॉ गजेन्द्र महल्ले, उपायुक्त घनकचरा व्यवस्थापन को दि तथा तुरंत नेहरू नगर झोन की NDS टिम को नियुक्त करके तुरंत मौके पर पहुचने का आदेश दिया जहाँ मौके पर सुपरवाईजर प्रविण चव्हान, ए. जी. एनवायरो मौजुद थे ।
मौके पर निरिक्षण करने पर साधारण कचरे में बायोमेडिकल वेस्ट पाया गया जिसमे निडल, सर्जीकल मास्क, खुन के सैम्पल, डायपर्स तथा सिरीज वायर इत्यादी पाया गया, जो की नियम का उल्लघन था । इस मामले में मनपा ने आज इस अस्पताल को नोटिस थमाया है.  गौरतलब बात यह है कि   दो दिन पहले 7 स्टार अस्पताल का बायोमेडिकल वेस्ट भांडेवाडी डम्पींग यार्ड में मिला था जिसके तहत उपायुक्त घनकचरा व्यवस्थापन डॉ गजेन्द्र महल्ले द्वारा अस्पताल को नोटीस जारी किया गया है जिसमे अस्पताल से जवाब मांगा गया है |।
बायोमेडिकल वेस्ट के इस निरिक्षण के दौरान मौके पर ए. जी. एनवायरो सुपरवाईजर प्रविण चव्हाण, CEO 7 स्टार अस्पताल डॉ जयंत देशपांडे और नेहरू नगर झोन NDS टिम के राणा प्रताप सिंह, विजय बनाईत, मंगल पटले, सरजु सोमकुवर, नितीन जांभुलकल ने मौके पर निरिक्षण करके 7 स्टार अस्पताल को नोटीस जारी किया |
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close