क्राइम

शौहर से अनबन के चलते वह मायके आयी और उसके साथ घटा ऐसा

Spread the love

              शौहर विनोद  से अनबन के चलते रामबीरी मायके आ गईं थी. मायके में आने के बाद उसका नैनमटक्का आदेश के साथ चलने लगा . धीरे धिरे बात प्यार तक पहुंच गई. कुछ समय बाद दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ते बकन गए. जिसके चलते रामबीरी पेट से रह गई. इसवजह वह आदेश पर शादी के लिए दबाब बना रही थी. आदेश ने उसे घर बुलाया फिर मित्रो के साथ मिलकर कर डाला यह कांड. 

मेरठ / नवप्रहार मीडिया नेटवर्क

पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रामबीरी के शादी आदेश के साथ हुई थी. पर शादी के बाद दोनों में नही बनी तो रामबीरी मायके आ गई. मायके में उसकी पहचान आदेश से हुई.बातचीत से शुरू हुआ यह सिलसिला जिस्मानी रिस्तो तक पहुंच गया. जिसके चलते रामबीरी गर्भवती हो गई.  इस वजह वह आदेश पर शादी के लिए दबाब बनाने लगी. पर आदेश तो मनमौजी था. उसे तो केवल भवँर की भांति फूल का शहद चूसना था.

रामबीरी का बढ़ता दबाब देख आदेश ने सारा मामला ही रफादफा करने का मन बना लिया. उसने रामबीरी को मिलने के बहाने खेत मे बुला लिया. वहां वह अपने साथियों के साथ उसका ििनतजार करने लगा. जैसे ही रामबीरी आई उसने दोस्तो की मदत से उसे मौत के घाट उतार दिया.  लडक़ी जेकब घर नही पहुंची तो माँ बाप ने थाने पहुंचकर तहरीर दी साथ मे यह भी कहा कि उसका आदेश से प्रेमसबध चल रहा था. तथा वह गर्भवटी थी.

पुलिस ने आदेश को खोज निकाला तथा उससे पूंछतांछ की तो आदेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तथा उसने दोस्तो के साथ मिलकर वारदात को।अंजाम देने की बात भी कबुली. पुलिस ने आदेश के साथ उसके मित्रो को हवालात पहुंचा दिया.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close