सामाजिक

हमारे बच्चो का लालनपालन नान – नानी करेंगे यह लिख गंगा में पति पत्नी ने खुद कों झोंक दिया 

Spread the love
 
हरिद्वार/ नेशनल डेस्क:
                      सहारनपुर में कमेटी बनाकर सोना बेचने का कारोबार करनेवाले सराफा व्यापारी तथा उसके पत्नी ने गंगा में खुद को झोंक कर खुदकुशी कर ली. व्यापारी का नाम सौरभ तथा पत्नी का नाम मोना बतायवजा रहा है. उनपर लगभग १९ करोड़ कर्ज था. तथा कर्ज में डूबे इस दंपति को छुटकारे का कोई रास्ता न दिखाई देने से उन्होंने मौत को गले लगाया. सुसाइड के पहले उन्होंने रिशेदारो की सुसाइड नोट भेजा था. मरने से पहले लिखी सुसाइड नोट में उन्होंने उनके बाद उनको जायदाद के मालिक दो बच्चे होगे. तथा उन दोनो की देखभाल बच्चो के नाना नानी करेंगे यह भीं लिखा है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को सर्राफा कारोबारी सौरभ बब्बर का शव गंगा में तैरता हुआ मिला, जबकि उनकी पत्नी मोना बब्बर की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने सौरभ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार, सौरभ बब्बर हरिद्वार के किशनपुरा इलाके में श्री साई ज्वेलर्स की दुकान चलाते थे। वह व्यापरियों के साथ मिलकर एक कमेटी भी चलाते थे।  जिसमें करोड़ों रुपये का लेन-देन होता था। सौरभ इन पैसों से सोना खरीदकर व्यापारियों को देते थे, जिससे उन्हें लगातार नुकसान हो रहा था। समय के साथ वह भारी कर्ज में डूब गए, और ब्याज की अदायगी करते-करते थक गए थे

रविवार रात को सौरभ अपनी पत्नी मोना के साथ हरिद्वार गए थे। सोमवार को उनका शव हर की पौड़ी पर मिला, जबकि मोना का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। गोताखोरों की टीम मोना की तलाश कर रही है। परिवार के मुताबिक, सौरभ और मोना ने अपने दोनों बच्चों को मरने से पहले नाना-नानी के घर छोड़ दिया था, जिसका उल्लेख उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी किया है।

सौरभ ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट अपने रिश्तेदारों को भेजा। नोट में उन्होंने लिखा, “मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि अब बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। अंत में, मैं और मेरी पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हमारी प्रॉपर्टी, दुकान और किशनपुरा वाला मकान हमारे दोनों बच्चों के लिए है। हमने अपने बच्चों को नाना-नानी के हवाले कर दिया है। हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अत्यधिक ब्याज दिया है और अब और भुगतान नहीं कर सकते। हम जहां सुसाइड करेंगे, वहां की फोटो व्हाट्सएप पर शेयर कर देंगे। अलविदा दुनिया।” सौरभ और मोना बब्बर के इस कदम से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close