ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस आयुक्त के सीआययू दस्ते की बड़ी कारवाई , दो बुकियो को धरदबोचा

Spread the love
धामनगांव रेल्वे के बूकियो पर जब होगी कारवाई 

अमरावती / विशेष संवाददाता
             सीपी रेड्डी के सिआययू दस्ते द्वारा शहर में बड़ी कारवाई को अंजाम।दिया गया है. इस दस्ते ने शहर में दो बुकियो को वर्ल्डकप मैच पर सट्टा खेलते हुए पकड़ा है.
               संजय उदापुरकर परतवाड़ा तथा नितिन गोयल अमरावती निवासी को वर्ल्डकप में आज चल रहे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा खेलते हुए सीपी रेड्डी की दस्ते ने धरदबोचा है.संजय उदापुरकर परतवाड़ा तथा उस क्षेत्र के देहाती में अपना नेटवर्क चलाता है. नितिन गोयल की इतवारी बाजार के बालाजी मंदिर परिसर में मोबाइल की दुकान है. नितिन गोयल  संजू का पंटर होने की बात कही जा रही है.
जप्त हुए मोबाइल तथा हिसाब की डायरिया – इन दोनो बुकियों के पास से पच मोबाइल तथा सट्टे के हिसाब किताब की डायरिया बरामद की गई है. शहर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
धामनगांव रेल्वे में भी है दो बुकी – इस कारवाई पर नागरिकों ने संतोष जताया है. पर धामनगांव के बुकियों पर कब कारवाई होगी यह शहर की जनता द्वारा पुलिस विभाग से पूंछा जा रहा है.
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close