हटके
नहर में नोटा बहती देख टूट पड़ा लोगोका हुजूम
पटना / नवप्रहार न्यूज नेटवर्क
रोकड़ा यह ऐसी चीज है जिसे देखकर अच्छे अच्चो का ईमान डगमगा जाता है. अगर रास्ते पर किसी को नोट पड़ा दिखे तो वह उसे पाने उसकी ओर लपक पडता है फिर चाहे वह नोट नकली ही क्यों न हो. ऐसे में अगर कोई यह बतलाए की नहर के पानी पर नोट तैर रही है. तो नहर की ओर लोगो का हुजूम लगना स्वाभाविक है. ऐसा ही नजारा बिहार के सासाराम नंगर में देखने को मिला.
मुफस्सिल थाना सीमा के मुरादाबाद नहर में नोट बहकर आने कि जानकारी जैसे ही कुछ लोगो को पता चली वह नहर की ओर लपक लिए. बिना किसी झिझक के लोगो ने नहर में छलांग लगाई तथा जिसके हाथ जो बंडल आया उसे लेकर घर कीओर चलते बने.
10 और 100 कि नोट – पानी पर जो नोट तैर रही थी उसमें ज्यादातर 10 और 100 रुपये की नोट थी. पर रोकड़ा यह रोकडा है चाहे वह 10 का नोट हो या 100 का लोग उन्हें लेकर घर चलते बने
आंगन म3 सुखाया लोगो ने नोट – चुकी की नॉट नहर के पानी मे मिले थे इस कारण वह गीले थे. सुत्रोद्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिन्हें नोट मिले उन्होंने उसे सुखाने आंगन में डाल रखा था.
असली या नकली का नही लग पाया पता- नहर में मीले नोट असली थे या नकली इस बात का पता अभी नही चला पाया है. पर पुलिस इस मामले के जांच में जुटी है
किसी राजनेता की काली कमाई होने की चर्चा- नोट के बारेमे जब जनता को पता चला तो जनता की जुबान पर तरह तरह की चर्चा थी. कोई कह रहा था की यह किसी राजनेता की काली कमाई है.ईडी के डर से उसने इसे नहर में फेंक दिया हो. तो कोई और जितने मुह उतनी बाते हो रही थी .
Cookie | Duration | Description |
---|---|---|
cookielawinfo-checkbox-analytics | 11 months | This cookie is set by GDPR Cookie Consent plugin. The cookie is used to store the user consent for the cookies in the category "Analytics". |
cookielawinfo-checkbox-functional | 11 months | The cookie is set by GDPR cookie consent to record the user consent for the cookies in the category "Functional". |
cookielawinfo-checkbox-necessary | 11 months | This cookie is set by GDPR Cookie Consent plugin. The cookies is used to store the user consent for the cookies in the category "Necessary". |
cookielawinfo-checkbox-others | 11 months | This cookie is set by GDPR Cookie Consent plugin. The cookie is used to store the user consent for the cookies in the category "Other. |
cookielawinfo-checkbox-performance | 11 months | This cookie is set by GDPR Cookie Consent plugin. The cookie is used to store the user consent for the cookies in the category "Performance". |
viewed_cookie_policy | 11 months | The cookie is set by the GDPR Cookie Consent plugin and is used to store whether or not user has consented to the use of cookies. It does not store any personal data. |