सामाजिक

स्कुल ऑफ स्कॉलर्स का स्लॅब ढहा ; सुरक्षाकर्मी की मौत

Spread the love

नागपूर / अमित वानखडे

. वानाडोंगरी इलाके में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स (एसओएस) कॉलेज का एक स्लैब शनिवार को गिर गया, जिससे एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। घटना हिंगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई . मृतक की पहचान रवींद्र उमरेडकर हुई है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेघे ग्रुप का शैक्षणिक संस्थान एसओएस कॉलेज अभी निर्माणाधीन है।

शनिवार को इमारत के स्लॅब का एक हिस्सा अचानक गिर गया और सुरक्षाकर्मी रविंद्र मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इस बीच, पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close