सामाजिक

वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.श्री. जय संजय रामटेके “इंटरनेशनल ब्रेवरी अवार्ड” से सम्मानित हुए.

Spread the love

 

ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम के चौथे वर्धापन दिन के अवसर पर हुए सन्मानित

नागपूर / संवाददाता

नागपुर महाराष्ट्र भारत से वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्री. जय संजय रामटेके संस्थापक अध्यक्ष एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, शिव भीम सेना प्रमुख, ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टिम कोर कमिटी सदस्य, ग्लोबल एकता मिडिया न्यूज़ मुख्य संपादक, मन्टु टाईम्स पाक्षिक समाचार पत्र संपादक, आरोप न्यानिष्ठ साप्ताहिक समाचार पत्र सह संपादक, साइंस वाणी समाचार पत्र संपादक, ऐकता जय निधी लिमिटेड चैअरमैन, एकता मल्टीसर्विसेस, एकता एड एजंसी, एकता कंसल्टेंसी, एकता मैरेज ब्यूरो, एकता जॉब प्लेसमेंट, एकता डिटेक्टिव एजंसी, एकता आनलाईन सर्विसेस, एकता प्रशिक्षण केंद्र, संचालक. इनके सामाजिक कार्य को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जय संजय रामटेके इन्का सामाजिक कार्य संपूर्ण भारत हि नहीं बल्कि भारत के बाहर अन्य कई देशों में नि:स्वार्थ है, जैसे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, फायनान्स, सुरक्षा पद्धति, लॉ पद्धति, अन्याय, अत्याचार, भष्ट्राचार जैसे काफी मुद्दों पर कार्यारत है.
अब तक लगभग 1000 से ज्यादा सम्मान पत्र, 200 से ज्यादा अवार्ड, 30 से ज्यादा मानद डॉक्टरेट सम्मान मिल चुके हैं.

ऐसे ही वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जय संजय रामटेके इन्हें, “इंटरनेशनल ब्रेवरी अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी
रॉयल गोंडवाना स्कूल के बोर्ड डायरेक्टर डॉ.नंदलाल चौधरी, न्यू एपोस्टोलिक स्कूल के प्राध्यापिका डॉक्टर एडवोकेट विनीता बाबर, यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर डॉ प्राध्यापिका वंदना बेंजामिन, ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम के संस्थापक अध्यक्षा डॉ मनीषा ठाकरे मैडम थे.
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्री. जय संजय रामटेके “इंटरनेशनल ब्रेवरी अवार्ड” से सम्मानित हुए उपस्थित सभी मान्यवारो के हाथों से.

कार्यक्रम में उपस्थित ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टिम संस्थापक अध्यक्षा डॉ मनीषा ठाकरे मैडम, बोर्ड मेंबर राष्ट्रीय सचिव डॉ. अक्षित ठाकुर, कोर कमिटी सदस्य किताबसिंग चौधरी, राष्ट्रीय सचिव कैलाश भगत, राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र शाह, महाराष्ट्र अध्यक्ष नदीम शेख, महाराष्ट्र सचिव प्रशांत तायडे, महाराष्ट्र कोआडिनर राजेश सोनेकर, विदर्भ महिला अध्यक्ष निता इटणकर, विदर्भ महिला डेप्युटी चैअरमैन सविता पांडे, विदर्भ महिला उपाध्यक्ष पुजा बालपांडे, विदर्भ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर देशमुख, नागपुर अध्यक्ष पूनम शर्मा, नागपुर अध्यक्ष गौरव थुल, नागपुर वर्किंग अध्यक्ष विजय तिवारी, हिंगना युवा अध्यक्ष मीरा मोरे, हिंगना सदस्य विलास तिरपुडे, नागलवाड़ी अध्यक्ष अश्विनी मोहीजे, नागलवाडी उपाध्यक्ष विजय मोहिज, हिंगना उपाध्यक्ष उमेश दामडे, उत्तर नागपुर अध्यक्ष सुनिता चतारे, उत्तर नागपुर उपाध्यक्ष अजय हाडके, वाडी सचिव सपना सोनवणे, दक्षिण नागपुर सचिव शालिनी कांबळे.

एकता फाउंडेशन राष्ट्रीय प्रचारक संदिप शाहु, महाराष्ट्र अध्यक्ष अमित शिवमणि दुबे, अंकित राहांगडाले,

आरोप न्यानिष्ठ समाचार पत्र रिपोर्टर रॉबिन सिंग कंडा, VBN TV NEWS चैनल संपादक प्रदिप बैनर्जी, वंश न्यूज़ चैनल संपादक सुनील सालवे, समाजसेवी सुरेन्द्र मैश्राम.

वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्री. जय संजय रामटेके “इंटरनेशनल ब्रेवरी अवार्ड” से सम्मानित होने पर आतिश कटारे, अमित हुमणे, राजकुमार रामटेके, अमित दुबे, संदीप शाहु, माजी नगरसेवक नागपुर महानगरपालिका अश्विन अंजीकर, एडवोकेट सोहन लाल कश्यप, एडवोकेट मदन मोहन गौनियाल, एडवोकेट हर्षवर्धन लांडगे, डॉ शेरुभाई सादिकभाई मोमिन, अंकित राहांगडाले इन्की और से बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दि गई.

यह कार्यक्रम नागपुर के पवार सभागृह हॉल में बड़े धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम के आयोजक: संस्थापक अध्यक्षा डॉ मनीषा ठाकरे थे,
संयोजक बोर्ड मेंबर डॉ.अक्षित ठाकरे ठाकुर,हिंगना युवा अध्यक्ष मीरा मोरे, नागलवाड़ी अध्यक्ष अश्विनी मोहीजे, उपाध्यक्षा विजय मोहिज, हिंगना उपाध्यक्ष उमेश दामडे,नागपुर अध्यक्ष पूनम शर्मा, नागपुर जील्हा उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर देशमुख, विर्दभ डेप्युटी चैयरमैन श्रीमती सविता पांडे और संस्था के सभी पदाधिकारीयो ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close