हटके

महिला इन्स्पेक्टर तथा थानेदार की जमकर हुई धुनाई पढ़े क्या है पूरा मामला 

Spread the love

आग्रा/ नवप्रहार ब्यूरो

कहते है की इश्क में इंसान इस कदर अंधा हो जाता है की उसे लगता है वह को कुछ कर रहा है उस बात का किसी को कोई पता नहीं. साथ में यह भी कहा जाता है की , इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते. और यही इश्क आपकी कब बेइज्जती करवा दे इस बात का भी कोई भरोसा नहीं रहता. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के आग्रा से सामने आया है.

इस मामले से संबंधित एक विडियो सोशल मिडियापर वायरल हो रहा है. जिसमें ऐक पुरुष तथा महिला को कुछ लोग पकड़कर खड़े है. तथा पुरुष पर उपस्थितो में से कुछ घूंसे तथा थप्पड़ बरसा रहे है. दरअसल यह मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा है.

वायरल वीडियो आगरा के थाना रकाबगंज का है। यहां महिला इंस्पेक्टर शैली राणा थाने में ही मौजूद सरकारी आवास में रहती हैं, उनके कमरे में मुजफ्फरनगर में तैनात थानेदार पवन चौधरी भी मौजूद था। इस दौरान पवन की पत्नी पूरे तामझाम के साथ रकाबगंज थाना में मौजूद सरकारी आवास पहुंच गई। इसके बाद जमकर बवाल हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सरकारी आवास में पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन चौधरी और शैली राणा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पवन चौधरी प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला और आगरा पहुंच गया। पवन की पत्नी को पहले से ही शक था तो वह भी पवन के पीछे-पीछे आगरा पहुंच गई। पवन की पत्नी कुछ पुरुषों, महिलाओं और अपने बच्चे के साथ शैली राणा के सरकारी आवास में घुस गई।

पवन चौधरी और शैली राणा को रंगे हाथ पकड़ा और फिर उन्हें खींचकर कमरे से बाहर निकला। दोनों की जमकर पिटाई हुई। वीडियो में महिला इंस्पेक्टर और थानेदार को जमकर गालियां दी जा रही हैं। वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब दोनों अपनी मर्जी से कर रहे हैं फिर दूसरे उनको रोकने वाले कौन होते हैं? क्या सब अधिकार बस महिला को ही होते हैं? एक अन्य ने लिखा कि पुलिस विभाग की छवि खराब की जा रही है, कोई कार्रवाई तो की जानी चाहिए। एक ने लिखा कि दो बालिग लोग अपने कमरे में मौजूद हैं तो उनके साथ इतना बवाल करने की क्या जरूरत है, इससे उसकी महिला की जिंदगी और आसान हो जाएगी या उससे प्यार करने लगेगा? इसे पति -पत्नी के बीच में और विवाद ही होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close