अपघात
चालक को झपकी,समृद्धि पर हादसा, दो की गई जान
बुलढाणा / संवाददाता
समृद्धि महामार्ग पर आज सोमवार को हुई भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई. चार बुरी तरह जखमी हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों शव सिंदखेड राजा ग्रामीण अस्पताल मे लाए गये हैं. नागपुर कॅरीडोर पर चैनल नंबर 328.8 पर यह भयंकर हादसा हुआ. एम्जी हेक्टर कार एम.एच. 12/ आरएक्स-70 के चालक को झपकी आयी. द्रुतगति से जाती कार अनियंत्रित हो गई. साइड केरियर से जा टकराई. कार में सवार दो यात्रियों की जान चली गई. रविवार को ही नागपुर कॅरिडोर पर हुए इनोवा कार एम.ए 12- केएन- 4446 के हादसे में 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. यह हादसा भी चालक को डुलकी लगने के कारण हुआ. घायलों में पुणे निवासी साजिद शेख, बुरखान, नाइमुनिया, जैश मोहम्मद और फैजान खान शामिल है. सिंदखेड राजा ग्रामीण अस्पताल में उपचार किया गया.
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1