क्राइम

सुरवात मे कूछ रकम जितवाकर वह लोगो मे लालच जगाते फिर ..  

Spread the love
..

बाड़मेर ( राजस्थान ) / नवप्रहार ब्यूरो

                   सायबर क्राइम कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाने का बेहतर साधन बनता जा रहा है। हर कोई जल्द से जल्द पैसा कमाकर धन्नासेठ बनना चाहता है। वजह किसी ने कम समय में अच्छाखासा पैसा कमाने का लालच दिया तो कोई भी इनके झांसे में आ जाता है । ऑनलाइन गेम में पहले आगे वाले को जितवाकर बाद में उससे ज्यादा रकम  खींच लेते थे।

                    सायबर क्राइम का बढ़ता रूप देखकर तथा आम जनता को फांसकर उनसे रकम ऐंठने के मामले में हो रही बढ़ोत्तरी को देखकर सरकार ने जनता में सजगता लाने के लिए ऐसे फोन कॉल्स से बचने के लिए कहा है। पर पैसों की अंधी दौड़ के पीछे लगे यह लोग सरकार की किसी चेतावनी की तरफ ध्यान ही नहीं देते। तथा अपने मेहनत की कमाई इन चालबाज लोगों को सौंफ देते है। जिसके चलते पुलिस में दर्ज हो रही शिकायतों के कमाल का इजाफा हुआ है।

                जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे लाखो रुपए छीनने वाले तीन युवकों को बाड़मेर पुलिस ने धर दबोचा है। तीन युवकों ने रूम किराए से लेकर वहां रहना। शुरू किया था। पर सारा दिन रूम बंद रहने की वजह पासपड़ोस के योगों को कुछ शक होने लगा था। जनता की शिकायत के बाद डीएसटी तथा बालोतरा पुलिस ने कारवाई कर ऑनलाइन ठगी कर लोगो को लुटनेवाले तीन बदमाशों को धरदबोचा है।

लोगों को लूटने की बात कबूली – पुलिस की पुछताछ में इन बदमाशों ने कबूला कि वह ऑनलाइन ठगी करते थे। शुरुवात में वह ऑनलाइन गेम खेलने वाले शक्श को कुछ राशी जितवाते थे। पर बादमें बड़ा दावा खेलकर हम उनसे रकम ऐंठते थे।

बकायदा रजिस्टर किया जा रहा था मेंटेन – पुलिस ने जब इस रूम में छापा डाला तो उन्हें वहा कुछ मोबाइल तथा रजिस्टर मिला जिसमें सारा हिसाब दर्ज था । पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close