क्राइम

डॉक्टर आप भी ….. मदत का आश्वासन देकर महिला की लूटी अस्मत

Spread the love

उजलाईवाडी / संवाददाता

             डॉक्टर जिसे धरती पर का भगवान कहा जाता है ने एक महिला के गरीबी का नाजायज फायदा उठाते हुए उसे मदत का आश्वासन देकर उसकी अस्मत लूटने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. यही नही तो उन अंतरंग क्षणों का व्हिडिओ भी बना डाला. महिला की शिकायत के बाद इस संशयित डॉक्टर पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है.

             पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शिरोल तहसील के डॉ. प्रशांत लक्ष्मण क़नूजे ने पीड़िता के आर्थिक परिस्थिति का नाजयज फायदा उठाते हुए उसे आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर उससे नजदीकिया बढाई. वह उसे गोकूलशिरगाव (त. करवीर ) के लॉज में बुलाकर उसका शारीरिक शोषण किया करता था. यह सिलसिला 2019 से चला आ रहा था. 7 अप्रैल को वह पीड़िता के घर पहुंचा तथा उसे हरदम के मुताबिक लॉज पहुचने को कहा. पीड़िता को डॉक्टर ने लात घुसो से पीटा. इस दौरान उसने उसके साथ बिताए कुछ अंतरंग क्षणों के व्हिडिओ तथा फोटो दिखाकर उसे लज्जित किया.

         डॉक्टर की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद उस डॉक्टर पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close