सामाजिक
हनुमानजी काँग्रेस को सद्बुद्धि दे–मयुर बिसेन
हनुमानजी काँग्रेस को सद्बुद्धि दे–मयुर बिसेन,
कर्नाटक चुनाव में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कांग्रेसी नेता ने कही है।
कॉंग्रेस बजरंग दल की तुलना PFI जैसे आतंकवादी संगठन से कर रही है।
बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है जो हमेशा हिन्दू हित की बात करता है।हिन्दु भाई बहनों पे कोई भी संकट आये ,बजरंगी हमेशा उनके साथ खड़े होते है।
शायद यही बात हिंदू विरोधी मानसिकता रखनेवाले कांग्रेसियों को खटकती है।
हम विश्व हिंदू परिषद ,भंडारा जिल्हे की ओर से कांग्रेसियो का निषेध करते है और उन्हें वीर हनुमानजी सद्बुद्धि प्रदान करे इस हेतु आनेवाले शनिवार को शाम में बड़ा बाजार हनुमान मंदिर में भव्य सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन और हवन का आयोजन करेंगे,ऐसी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के विशेष जिल्हा संपर्क प्रमुख मयुर बिसेन इन्होंने दी। काँग्रेस को सद्बुद्धि दे*—मयुर बिसेन, *विशेष जिल्हा संपर्क प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद*, भंडारा
कर्नाटक चुनाव में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कांग्रेसी नेता ने कही है।
कॉंग्रेस बजरंग दल की तुलना PFII जैसे आतंकवादी संगठन से कर रही है।
बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है जो हमेशा हिन्दू हित की बात करता है।हिन्दु भाई बहनों पे कोई भी संकट आये ,बजरंगी हमेशा उनके साथ खड़े होते है।
शायद यही बात हिंदू विरोधी मानसिकता रखनेवाले कांग्रेसियों को खटकती है।
हम विश्व हिंदू परिषद ,भंडारा जिल्हे की ओर से कांग्रेसियो का निषेध करते है और उन्हें वीर हनुमानजी सद्बुद्धि प्रदान करे इस हेतु आनेवाले शनिवार को शाम में बड़ा बाजार हनुमान मंदिर में भव्य सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन और हवन का आयोजन करेंगे,ऐसी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के विशेष जिल्हा संपर्क प्रमुख मयुर बिसेन इन्होंने दी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1