आध्यात्मिक

जटाधारी कावड़ यात्रा का शहर मेंआगमन तथा भव्य स्वागत 

Spread the love
धामनगांव रेल्वे / संवाददाता
               कौड़न्यपुर से होकर शहर पहुंचने वाली जटाधारी कावड़ यात्रा का आज शहर में आगमन हुआ. इस कावड़ यात्रा में बच्चो से लेकर बूढ़ों तक ने अपनी उपस्थिति दर्शाई . जिसके चलते शहर का वातावरण शिवमय हो चुका था.
             हर साल की भांति इस वर्ष भी जटाधारी कावड़ यात्रा आयोजन समिति की ओर से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था. इस यात्रा में कावडधारी कौड़न्यपुर से कावड़ लेकर निकलते है. तथा शहर के सराफ पार्क स्थित शिवजी के पिंड पर जलार्पण करते है.
               आज भोर  कौड़न्यपुर से निकली इस कावडयात्रा का  धामनगांव शहर में प्रवेश होते ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु कावड़ यात्रा के दर्शन करने सी जय भोले सी,  ” हर हर महादेव  ” के नारे लगाते हुए यात्रा में सम्मिलित हुए. इस कावड़ यात्रा में बच्चो से लेकर बुढो तक ने उपस्थिति दर्शाई.
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close