दिनदहाड़े घर से सवा लाख की चोरी
अकोला / संवाददाता
गौरक्षण रोड इलाके के कीर्ति नगर इलाके में स्थित कमला नारायण बिल्डिंग के एक घर में चोरी की घटना सामने आई है. दोपहर में अज्ञात चोर ने घर से सवा लाख रुपए का माल पार कर दिया। चोर द्वारा खदान पुलिस को दी गई चुनौती के मद्देनजर पुलिस की जांच में संजना शिवशंकर खटोड़ (49) कीर्ति नगर में कमला नारायण बिल्डिंग में अपने फ्लैट में दैनिक काम कर रही थीं। वे एक कमरे में सामान रख रही थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य रोजाना की तरह काम पर गए हुए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर दिनदहाड़े घर में घुस गया और दो तोला आभूषण 30 ग्राम और 25 हजार रुपये नकद कुल 1 लाख 20 हजार रुपये लूट लिये.किसी अनजान शख्स को घर में घुसता देख घबराई महिला जोर से चिल्लाई और चोर घर से भाग गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही खदान पुलिस को मिली तो पुलिस पहुंच गई. साथ ही स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव,पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शिंदे ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. संजना खटोड़ की शिकायत के आधार पर खदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है.