आध्यात्मिक

शहर मे भागवत कथा का आयोजन

Spread the love

भंडारा / संवाददाता
एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से 108 श्रीमद् भागवत सेवा समिती,भंडारा द्वारा शहर के धर्म प्रेमीयों की मांग पर पुरूषोत्तम मास के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यग्य का आयोजन किया गया है भागवत कथा का आयोजन दिनांक 9 अगस्त 2023 बुधवार से प्रारंभ होकर समापन दिनांक 16 अगस्त 2023 को होगा, दिनांक 17 अगस्त 2023 गुरुवार को पूर्णहुती हवन महायग्य का आयोजन होगा उसी दिन दिनांक 17 अगस्त को शाम 5 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है| निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य वृंदावन निवासी श्री ललित शरण जी शास्त्री पुन्हा एक बार अपनी ओजस्वी वाणी से शहर के भक्त जनो को कथाका रसपान करायेंगे, कथा के प्रथम दिन याने की बुधवार दिनांक 9 अगस्त को श्रीमद्भागवत ज्ञान यग्य की भव्य शोभायात्रा दोपहर तीन बजे निकाली जायेगी जो की नगर का भ्रमन करके वापस कथा स्थल पर पोहुंचेगी इस बार कथा स्थल का परिवर्तन करके कथा स्थान श्री वृंदावन धाम शिवहरे सेलिब्रेशन हॉल कोठारी मेटल्स के बाजू में स्टेशन रोड भंडारा मे रखा गया है |108 श्रीमद् भागवत सेवा समिती भंडारा द्वारा इस बारभी अधिक मास के पुण्य अवसर पर भागवत कथा का व्यक्तिगत पारायण पाठ रखा गया है, जिन परिवार को अपने पितरोके याद मे भागवत कथा पाठ का आयोजन व्यक्तिगत रूप से करवाना हो वे समितीके सदस्यों से तुरंत संपर्क करके अपना पाठ सुनिश्चित करवा ले | व्यक्तिगत पारायण पाठ के लिये समिती सेवा शुल्क लेकर संपूर्ण पूजा पाठ की व्यवस्था खुदही करेगी उसी प्रकार बाहर गाव से पधारने वाले भक्त जनो को अगर यहीं रूककर कथा सुननी हो तो उसके लिए भी समिति के सदस्य से तुरंत संपर्क करे| जिंन भक्त जनो को भागवत ज्ञानयग्य मे किसी प्रकार का सहयोग देना हो तो समितीसे अविलंब संपर्क करे|
108 भागवत सेवा समिती के सदस्य के संपर्क नंबर इस प्रकार से है|
1) 9423063039
2) 9130200480
3) 9834073235
4) 9970080065
5) 8788457433

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close