शैक्षणिक

धामणगाव रेल्वे:- स्कूल ऑफ स्कॉलर्स प्रायमरी में बड़े उत्साह के साथ किया “सीड बाॅल” गतिविधि का आयोजन।

Spread the love

धामणगाव रेल्वे / प्रतिनिधी

श्री दत्ताजी मेघे बाल कल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स मे कक्षा नौवीं व कक्षा दसवीं के छात्रों का बड़ा उत्साह के साथ स्वागत किया गया । साथ ही कक्षा नौवीं के छात्रों के लिए निसर्ग के प्रति प्रेम उत्पन्न हो इस उद्देश्य से “सीडबॉल “गतिविधि का आयोजन किया गया ।इस “सीड बाॅल” को बनाने के लिए मिट्टी व गोबर का इस्तेमाल किया गया। इस गतिविधि का आयोजन स्कूल की प्राचार्य के साई नीरजा विज्ञान शिक्षक सुप्रिया देशमुख व विश्वास हिंगवे इनके मार्गदर्शन में किया गया था। इस सीड बॉल ऍक्टिव्हिटी को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य यह था कि छात्र के मन में निसर्ग के प्रति प्रेम उत्पन्न हो इस “सीड बॉल” को बच्चों को देते हुए उनकी जानकारी भी दी गई और जहां भी वह बच्चे जाएंगे यह “सीड बॉल “वह किसी भी खेत में या किसी सड़क के किनारे फेंक दें ताकि फेंके हुए बोल से नया पौधा उत्पन्न हो और उससे बड़ा पेड़ बने ताकि निसर्ग को हमारी मदद हो सके और पर्यावरण पर्यावरण को बचाने के प्रति छात्रों के मन में प्रेम उत्पन्न ना हो इस गतिविधि को सफल बनाने हेतु सभी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी आदि ने अथक प्रयास किए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close