राज्य/देश

तहरीर लिखवाने थाने पहुंची महिला के अंडर गारमेंट्स निकाले 

Spread the love
फिर एक बार शर्मसार हुई खाकी 

भुवनेश्वर / नवप्रहार डेस्क

                  यू तो खाकी के अत्यचार के कई मामले सामने आते है। पर सबकुछ इन्ही के जाती में होने से तथा सबूत के अभाव में कई मामलें दफन हो जाते है। चुनिंदा लोग होते है को साहस जुटाकर खाकी के कारनामों को उजागर करते है । रपट लिखवाने गई इस मिल्ट्री अफसर की होनेवाली बीबी के साथ को कुछ हुआ । उसके बाद तो  ” रक्षक ही भक्षक  ” बन बैठे  यह कहना ज्यादती नही होगी ।

       मामला कुछ यू है की पीड़िता रात के लगभग 1 बजे अपना रेस्टारेंट बंद कर अपने आर्मी अफसर के साथ घर के लिए निकली थी । बीच रास्ते में उन्हें कुछ मनचले युवकों ने घेर लिया । तथा उन्हें तंग करने लगे, जिसके बाद इन दोनो ने थाने में तहरीर देने का मन बनाया । रपट (तहरीर )  देने जब यह दोनो भरतपुर थाने पहुंचे तब वहा तैनात अफसर ने पीड़िता के पति को लॉकअप में डाल दिया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पुलिसवाले दरिंदगी पर उतर आए ।

                     एक अफसर ने पीड़िता के अंडर गारमेंट्स निकाले । प्रभारी पीआई ने उसकी पैंट नीचे खिसकाई तथा खुदका प्रायवेट पार्ट निकालकर उसे दिखाया । मामला १५ सितंबर का है । पीड़िता ने न्याय के लिए  हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । १९ सितंबर को जमानत मिलने के बाद उसने यह बात जगजाहिर की।

दोषियों को किया सस्पेंड – पीड़िता की शीकायत के बाद आरोपी भरतपूर थाने के  स प्रभारी निरीक्षक (आयसीसी) दिनकृष्ण मिश्रा, उपनिरीक्षक बैसालिनी पांडा, सहायक उपनिरीक्षक सलिलामोयी साहू और सागरिका रथ तथा कॉन्स्टेबल बलराम हांडा को सस्पेंड कर दिया गया है ।

महिला को शारीरिक तकलीफ दिए जाने की पुष्टि –  महिला को शारीरिक तकलीफ दिए जाने की पुष्टि मेडिकल जांच में उजागर हुई है । महिला पर एम्स में इलाज चल रहा है । पुलिस महासंचालक वायबी खुरानिया ने इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी है ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close