पंचशील टॉकीज में गदर 2 हाउसफुल / यातायात की समस्याओं से लोग परेशान।
प्रतिनिधि अमित वानखडे
सनी देओल का गदर 2 पिक्चर पंचशील चौक स्थित पंचशील टॉकीज में लगा हुआ है। पंचशील टॉकीज का एग्जिट गेट वर्धा रोड पर स्थित है जो की पंचशील चौक से रानी झांसी चौक जाने वाले रास्ते पर बाई बाजू में पड़ता है। इस रास्ते पर सवारी ऑटो और स्टार बसेस भी खड़ी रहती है। फिल्म छुटने के समय यह एग्जिट गेट से टू व्हीलर्स बाहर आते हैं।सैकड़ो के तादाद में टू व्हीलर पर सिनेमा दर्शन एकदम से बाहर निकलते हैं और वह सड़क पर आ जाते हैं। पहले से ही वहां पर ऑटो चालक और स्टार बसेस इस रास्ते पर खड़ी होती है। वैसे ही वर्धा रोड और खास करके पंचशील चौक से लेकर रानी झांसी चौक सड़क काफी भीड़भाड़ वाली है। पंचशील सिनेमा घर की व्यवस्थापन की ओर से किसी भी सिक्योरिटी गार्ड या ट्रैफिक को संतुलित करने के लिए कोई भी उपाय नहीं किया गया है। इससे वाहन चालकों को वहां से अपना बाहर निकालना काफी मुश्किल होता है। यह जो सड़क है वह सीताबड़ी ट्रैफिक जोन के अंतर्गत आता है।
यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी चौक पर पुल का काम चल रहा है जो की बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। इस कारण जो भी वाहन चालक महाराज बाग रोड की ओर जाना चाहते हैं वह कैनल रोड का इस्तेमाल ना कर सकने के कारण इसी वर्धा रोड का इस्तेमाल करते हैं।
इस कारण इस रास्ते पर यातायात काफी बढ़ी हुई है।
पंचशील सिनेमा के एग्जिट गेट से जो सिनेमा दर्शक अपनी दुपहिया वाहन पर बाहर निकलते हैं उसमें से कुछ दुपहिया वाहन चालक रॉन्ग साइड से पंचशील चौक की तरफ आगे बढ़ते हैं इससे ट्रैफिक में और समस्याएं आती हैं। पंचशील चौक पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीसीटीवी लगे हुए हैं। सीओसी में ट्रैफिक के कर्मचारी व अन्य प्रशासकीय अधिकारी 24 घंटे इन कैमरों से निगरानी करते हैं। पर यह बहुत ताज्जुब की बात है कि इतना बड़ा ट्रैफिक जाम उनके नजर में कैसे नहीं आया। धनटोली और रामदासपेठ इन इलाकों में काफी बड़े अस्पताल भी है। इस कारण यहां पर एंबुलेंस आते जाते रहते हैं। इन एंबुलेंस को भी इतने ट्रैफिक जाम से निकलने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।