सामाजिक

पक्षियों का आसरा बना लिटिल वुड

Spread the love

नागरिकों के आकर्षण का बना केंद्र*

वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन निभा रहा सामाजिक जिम्मेदारी*

नागपुर। महामेट्रो की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के सा-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रही है। इसी के तहत लोकमान्य नगर एक्वा लाइन पर स्थित वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन पर लिटिल वुड का निर्माण किया गया है। अंबाझरी तालाब के किनारे बने इस लिटिल वुड में रंग-बिरंगे पक्षियों का कोलाहर सुबह से शाम तक गूंजते रहता है। महानगर की घनी बस्ती के बीच बसाए गए इस लिटिलवुड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसके आकर्षण में खींचे चले आते हैं। सुबह और शाम के समय सैकड़ों नागरिक इस परिसर में घूमने और योगा – व्यायाम के लिए पहुंचते हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो मानसिक शांति के लिए भी लिटिलवुड पहुंच रहे हैं। व्यवस्थित रूप से बसाए गए इस जंगल में छायादार और फूलदार पेड़-पौधे बरबस आपको मानसिक तनाव से दूर कर देते हैं और कुछ पल के लिए ही सही आप मानसिक शांति का एहसास करते हैं जिसका अभाव आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में हमेशा से करते रहे हैं। अब तो लिटिल वुड देसी और विदेशी पक्षियों का आश्रयस्थल बन गया है। साइबेरियन पक्षियों के झुंड यहां देखे जा सकते है। रंग – बिरंगे पक्षियों का कोलाहल शहर की आपाधापी में एक नये तरह के संगीत सुनाता है।

• यहां आने से दिन भर रहते हैं तरोताजा…..
शंकरनगर निवासी व्यवसायी श्री. मानस परांजपे के अनुसार लिटिल वुड में सुबह – सुबह घूमने से ताजगी मिलती और अंबाझिरी तालाब की ठंडी हवाएं और पक्षियों का कलरव बेहद सुकून देता है। इससे दिनभर उत्साह और ऊर्जा बनी रहती है। महा मेट्रो ने नागरिकों के स्वास्थ और पर्यावरण के मामले में बहुत अच्छी व्यवस्था की है ।

 

 बुजुर्गों की मनपसंद जगह बना
लिटिल वुड में रोजाना लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। विशेषकर बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छा स्थान बना हुआ है। अंबाझिरी तालाब के किनारे लिटिल वुड परिसर में साइकिल ट्रेक भी बना हुआ है। सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में बच्चे भी यहां सैर के लिए पहुँचते है। महिलाओं के जत्थे यहां योगा और व्यायाम करते देखे जा सकते है ।

समाज से जितना लिया उससे दुगना लौटा रहे
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत एक वृक्ष के बदले महा मेट्रो की ओर से 15 वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण के लिए अंबाझिरी तालाब के समीप लिटिल वुड और अमरावती मार्ग पर लिटिल वुड एक्सटेंशन का निर्माण किया गया । सामाजिक जिम्मेदारी के तहत व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कर उनका जतन और संवधर्न किया गया। पर्यावरण पोषक नीम, बबूल, बड़, कांजी, चंदन , रक्तचंदन , रुद्राक्ष आम , पेरु आदि विविध प्रकार के फलदार , फूलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए । पेड़ों को खाद के साथ नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था पाइप लाइन द्वारा की गई है। सुरक्षा रक्षक तैनात किए गए है । परिसर की स्वच्छता और साफ़ सफाई की भी व्यवस्था महा मेट्रो द्वारा की गई है।

 

पंख फैलाए मोर करते हैं स्वागत
लिटिल वुड में सुबह – सुबह घूमने वालों का आनंद और बढ़ जाता है जब कोई मोर पंख फैलाए हुए दिखाई दे जाता है। यहां मोर के झुंड परिसर में विचरते देखे जा सकते है । पिछले वर्ष लिटिल वुड में कुछ दिनों तक घातक प्राणी बिबट्या दिखाई दिया था । अंबाझिरी तालाब का कैचमेन्ट एरिया होने तथा भरपूर पानी होने से वन्यप्राणियों के लिए तालाब किनारे का क्षेत्र आकर्षण बना हुआ है । लिटिल वुड शहर की ऊंची – ऊंची इमारतों के बीच जंगल जैसे आनंद की अनुभूति करा रहा है !

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close