सामाजिक

मयूर बिसेन की प्रदेश अध्यक्ष पद पे नियुक्ति पर पोवार समाज मे हर्ष , उम्मीदे बढ़ी 

Spread the love
 भंडारा / मोहन राय 
अखिल भारतीय क्षत्रिय पंवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विशाल बिसेन इन्होंने मयूर यादवराव बिसेन इनकी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पे नियुक्ति की है।
मयूर के इस नियुक्ति से भंडारा गोंदिया जील्हे में रहनेवाले पोवार समाज में खुशी की लहर है।साथ ही मयूर बिसेन मित्र परिवार में जल्लोष का वातावरण है।
 पोवार समाज की उम्मीदे बढ़ी –  मृदुभाषी ,
कर्तव्यतत्पर मयूर बिसेन के नियुक्ति के बाद समाज बांधवो की बिसेन से उम्मीदे बढ़ गई है. समाज के बड़े बुजुर्गों का कहना है की गोंदिया – भंडारा जिले में बड़ी तादाद में होने के बावजूद भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज से न्याय नही किया गया. हर राजनीतिज्ञ चुनाव से पहले समाज के हिट में कार्य करने का आश्वासन देता है.तथा बाद में भूल जाता है. पर मयूर बिसेन की नियुक्ति पोवार समाज को न्याय दिलवा सकती है.
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close