विदेश

रिसॉर्ट मे लगी आग ,मची चिखपुकार 76 की हुई मौत 

Spread the love
तुर्की / नवप्रहार ब्युरो

तुर्की  में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बोलू  प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट  में मंगलवार तड़के सुबह भीषण आग  लग गई। आग लगने की सूचना लोकल समयानुसार तड़के सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर मिली। आग इस रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट फ्लोर पर लगी और कुछ ही देर में काफी फैल गई। इससे 12 मंजिला कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे।

76 लोगों की हुई मौत

तुर्की के बोलू प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में मंगलवार को लगी आग की वजह से अबतक 76 लोगों की मौत हो गई। पहले इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन कुछ देर बाद यह आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया। अब मरने वालों की संख्या 76 हो गई है। कुछ लोगों की मौत आग में झुलसने की वजह से हुई, तो कुछ लोगों ने दम घुटने की वजह से अपनी जान गंवा दी। कुछ लोग इस वजह से मारे गए क्योंकि आग लगने के बाद उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए घबराहट में रिसॉर्ट की खिड़की से छलांग लगा दी। अभी मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

काफी मशक्कत के बाद बुझी आग

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भेज दी। काफी मशक्कत के बाद कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में लगी आग को बुझाया जा सका। इस आग की वजह से रिसॉर्ट को काफी नुकसान पहुंचा।

हादसे के वक्त रिसॉर्ट में थे 234 मेहमान

जानकारी के अनुसार कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में जिस समय आग लगी, उस समय वहाँ 234 मेहमान थे। कुछ लोग तो जान बचाने के लिए चादरों को खिड़की से बांधकर नीचे उतरे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close