शाशकीय

अपहरण हुए व्यापारी वोरा आखिर सही सलामत घर पहुंचे कपडो पर लगी हुई थी मिट्टी

Spread the love

अकोला  /संवददाता
पुलिस स्टेशन रामदासपेठ अंतर्गत आने वाले चार जिन दगड़ी पुल के समीप कांच की बोतल खरीदी करने वाले व्यापारी अरुण कुमार मंगनलाल वोरा निवासी राधे नगर जिलाधिकारी कार्यालय के पास अकोला यह दिनांक 13 मई 2024 की रात अंदाजन 9 से 9:30 बजे की दरमियांन उनके चार जिन दगड़ी पुल समीप गोडाउन बंद करके घर को जाने के लिए मोपेड गाड़ी खड़ी करने के स्थान पर गए तो उन्हें दो से तीन लोगों ने जबरदस्ती कार में धकेला और वहां से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक अकोला की मान्यता से ₹25000 इनाम भी रखा गया था आखिरकार अरुण वोरा रात लगभग 12:30 बजे के समीप अपने घर पहुंच गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ऑटो चालक द्वारा उन्हें कान्हेरी सरप से लाने की भी प्राथमिक जानकारी मिली है। उनके कपड़े मिट्टी से भरे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस प्रशासन आगे की जांच कर रही है। जल्दी पूरी घटना से पर्दाफाश होने की संभावना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close