क्राइम

नेताजी मार्केट व माईंदे चौक के चार कपडा दुकानों में चोरी का मामला उजागर

Spread the love

अवधूतवाडी पुलिस की कार्रवाई
यवतमाल / संवाददाता . शहर के नेताजी मार्केट व माईंदे चौक में चार कपडा दुकानों में सेंधमारी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. अवधूतवाडी पुलिस ने कपडा दुकानों में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने घरों में सेंधमारी करनेवाले आरोपियों को ढूंढकर शहर में होनेवाली चोरियों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए थे. अवधूतवाडी पुलिस थाना निरीक्षक नरेश रणधीर ने गुप्तचर की सहायता से जानकारी लेते हुए नेताजी मार्केट व माईंदे चौक स्थित कपडा दुकान से चोरी कर खुद का कपडा बिक्री दुकान ठाठने की तैयारी में रहनेवाले दो संदिग्धों को पकडा.
पुलिस ने इस मामले में घाटंजी तहसील के घाटुंबा निवासी तेजस बलिराम चव्हाण और घोटी निवासी प्रमोद साहेबराव चव्हाण को कब्जे में लिया. दोनों ने कपडा दुकानों में चोरी करने की बात कबूल की. वहीं यवतमाल शहर में अन्य जगहों पर चोरी करने की बात कही. आरोपियों के पास से अवधूतवाडी पुलिस थाना क्षेत्र में चार दुकानों में चोरी के मामले को उजागर किया. आरोपियों के पास से अपराध में उपयोग में लायी गई दो दुपहिया के अलावा चोरी करने के लिए ताला कट करने के लिए एक बैटरी पर चलनेवाला कटर, दो चार्जिंग बैटरी सहित कपडा दुकान से चोरी किए गए शर्ट पैंट तकरीबन 5 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश बैसाने, पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर के मार्गदर्शन में डीबी टीम के एपीआई रोहित चौधरी, गजानन वाटमोडे, मेश्राम, विशाल भगत, बलराम शुक्ला, रवि खांदवे, रुपेश ढोबले, मोहम्मद भगतवाले, रशीद शेख, योगेश चोपडे ने की.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close