बदला या फिर शादी की ख्वाहिश क्या है यशश्री शिंदे की हत्याकांड के पीछे की वजह
मुंबई (उरन) / नवप्रहार ब्यूरो
महाराष्ट्र को हिलाकर रख देने वाले यशश्री शिंदे हत्याकांड में आएदिन नए नए खुलासे हो रहे है. यशश्री के मर्डर के पीछे की मुख्य वजह क्या है इसे आरोपी से उगलवाने का पुलिस प्रयास कर रही है. पर मामला अभी भी किंतु परन्तु में उलझा हुआ है. पुलिस भी हत्या के पीछे बदला या शादी की ख्वाहिश होने की बात कर रही है. पुलिस इस मामले को लव ट्रैंगल से भी जोड़ रही है. हकीकत बाहर आने में भले ही समय लग जाए पर एक बात तो साफ जाहिर है कि भारत में रहनेवाला एक तबका किसी विशिष्ट उद्देश से मामले को अंजाम देने में लगा है.
मूलतः कर्नाटक का रहनेवाला दाऊद मुंबई के पास उरन में रहकर ड्राइवर का काम करने लगा. इस दौरान उसकी यशश्री शिंदे नामक नाबालिग लड़की से मुलाकात होती है. दाऊद अपने प्रेम जाल में इस लड़की फंसा लेता है. यह बात जब यशश्री के पिता को पता चलती है. तब वह पुलिस में दाऊद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते है. जिसके बाद दाऊद पर पोक्सो हे तहत मामला दर्ज होता है. और उसे जेल होती है. यह मामला 2019 का है.
जेल से छुटकर दाऊद सीधे अपने गांव पहुंचता है. और फिर से वह यशश्री से मोबाइल पर सम्पर्क में रहता है. वह उससे मिलने की जिद करता है. पर यशश्री मिलने से इनकार कर देती है. जब दाऊद उसे कॉल करकर परेशान करता है. तब वह उसका नम्बर ब्लॉक कर देती है. दाऊद मित्र मोहसिन के फोन से उससे संपर्क बनाए रखता है. वह कर्नाटक से उरन पहुंचता है. और यशश्री से मिलने की जिद करता है. काफी सोचकर यशश्री मिलने के लिए हा करती है. मिलने के बाद वह यशश्री पर फिर शादी के लिए दबाव डालता है. यशश्री उसे शादी से इनकार करती है. जिसके बाद दोनों में कहासुनी होती है. और फिर दाऊद उसपर साथ लाए चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार देता है.
सहेली के यहां जाने की बात कहकर घर से निकली यशश्री जब घर नहीं लौटती है तो उसके पिता पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराते है. दूसरे दिन यशश्री की लाश पेट्रोल पंप के पास मिलती है. और इस हत्याकाड का खुलासा होता है. गैरतलब बात यह है की जिस चाकू से दाऊद यशश्री की हत्या करता है वह चाकू उसने ने कर्नाटक से खरीदा था. और एक नहीं तो दो चाकू खरीदे थे. इससे साफ पता चलता है कि उसने यशश्री के हत्या का फैसला कर लिया था.
यशश्री के शरीर पर मिले दो टैटू : – पुलिस ने जब यशश्री के शव का पोस्टमार्टम करवाया उस समय डॉक्टर को उसके शरीर पर दो टैटू दिखाई दिए. जिसमें से एक दाऊद का था. दूसरा किसका था यह अभी पुलिस ने गोपनीय रखा है.
टैटू जबरदस्ती गुदवाया था या फिर इच्छा से – पुलिस ने हत्या के बाद फरार हुए दाऊद को कर्नाटक से खोज निकालकर गिरफ्तार कर उरन लाया है . पुलिस इससे पूंछताछ कर रही है. पर उसने यशश्री को मौत के घाट क्यों उतारा यह पुलिस उससे नहीं उगलवा पाई है. जिसकारण यशश्री ने दाऊद के नाम का टैटू अपनी इच्छा से गुदवाया या फिर दाऊद ने उसके लिए उसपर दबाव डाला यह सामने नहीं आ पाया है.
बदला या फिर शादी क्या है हत्याबके पीछे की वजह — भले ही पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया हो. पर वह उससे यह नहीं उगलवा पाई की उसने यशश्री को मौत के घाट क्यों उतारा. पुलिस अभी दो ही संभावनाएं बतला रही है. या तो यशश्री के पिता की वजह उसे जेल किभवा खानी पड़ी थी उसका बदला लेने उसने यह मर्डर किया है. या फिर शादी के इनकार के बाद यह कदम उठाया हो.
यशश्री से शादी कर कर्नाटक ले जाना चाहता था दाऊद – सूत्रों की अगर माने तो दाऊद यशश्री से शादी कर उसे कर्नाटक अपने गांव ले जाना चाहता था. पर यशश्री इसके लिए राजी नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और दाऊद ने चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतारा.
अगर दोस्त की बात मान ली होती तो – सूत्रों की अगर माने तो यशश्री ने दाऊद की हरकतों का जिक्र अपने मित्रवसे किया था. मित्र ने उसे सलाह दी थी किंवाह अभी गुस्से में है. वजह वह ( यशश्री) उससे ना मिले. पर दाऊद के बार बार कॉल करने के बाद मजबूरन उसे दाऊद से मिलने जाना ही पड़ा. और यह गलती उसके लिए आखिरी साबित हुई .
क्या यशश्री भी हैं इस घटना के लिए दोषी – भले ही अब यशश्री इस दुनिया में ना हों पर जब जब इसं घटना को याद किया जाएगा तो यह जरूर पूंछा जाएगा की क्या इस घटना के लिए यशश्री भी जवाबदेह है. क्योंकि अगर 2019 में उसके पिता के शिकायत के बाद दाऊद को डेड माह की जेल हुई थी. इसके बाद भी यशश्री दाऊद से संपर्क बनाए हुए थी. इसका मतलब यह निकलता है की वह दाऊद से प्यार करने लगी थी. और शायद उसका कर्नाटक जाने का इरादा ना हो वजह वह शादी से इनकार कर रही थी. कारण जो भी हो पर आज वह इस दुनिया में नहीं है.