पुसद में सराफा दुकान में चोरी करने वाली महिला को अकोला से लिया कब्जे में
1 लाख 42 हजार रुपयों का माल जब्त
पुसद. पुसद शहर के सुभाष टॉकीज चौक स्थित सराफा दुकान से सोने के टॉप्स चुराकर लेकर जाने वाली नकाबपोश महिला को एलसीबी की टीम ने अकोला से हिरासत में लिया है. महिला चोर का नाम अकोला के अकोट फैल के लब्बैक कॉलोनी निवासी मुमताज परवीन अब्दुल शकील बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुसद के हटकेश्वर वार्ड में रहनेवाले संदीप जिल्हेवार की सुभाष टॉकीज चौक में सराफा दुकान है. 17 मई को एक नकाबपोश महिला कान के टॉप्स लेने के लिए पहुंची. ग्राहक महिला को दुकानदार ने सोने के टॉप्स और गले के चेन की वेरायटी दिखाना शुरू किया. इसी समय महिला ने बडी चालाकी से दुकान से सोने के टॉप्स वजन 20 ग्राम के माल पर हाथ साफ कर दिया. सराफा व्यवसायी ने पुसद शहर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. पवन बनसोड ने एलसीबी टीम को जांच करने के आदेश दिए. एलसीबी की टीम 21 मई को पुसद शहर में मामले को उजागर करने के लिए गश्त कर रही थीं. इस समय एलसीबी की टीम को पता चला कि सराफा दुकान में चोरी करने वाली महिला अकोला की रहने वाली है. इसके बाद पुलिस की टीम अकोला के अकोट फैल पहुंची और महिला चोर को हिरासत में लिया. इस समय महिला ने चोरी करने की बात कबूल की. उसके पास से सोने का पेंडाल, सोने के टॉप्स सहित 1 लाख 42 हजार 870 रुपयों का माल जब्त किया गया. इसके बाद महिला चोर को पुसद शहर पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. पवन बनसोड, अपर अधीक्षक पीयूष जगताप, एसडीपीओ पंकज अतुलकर, एलसीबी पुलिस निरीक्षक आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में एपीआई गजानन गजभारे, सुभाष जाधव, कुणाल मुंडोकार, तेजाब रणखांब, रमेश राठोड, मंहमद ताज, रविंद्र श्रीरामे, महिला पुलिस वर्षा पाईकराव ने की.