ऑल इंडिया लिनेस संस्था का शपथ ग्रहण समारंभ संपन्न
भंडारा / संवाददाता
भंडारा में पहली बार *AILC* के मल्टीपल चतुर्भुजा-1 की *मल्टीपल अध्यक्षा लिनेस कुमकुम एन वर्मा जी* के राजतिलक का भव्य एवं शानदार शपथ-ग्रहण समारोह 25 फरवरी ’24 को शिवहरे सेलिब्रेशन हॉल में संपन्न हुआ है I यह सेवामयी संस्था पूरे भारत के लगभग सभी राज्यों के कई शहरों के अलावा छः अन्य देशों में सेवाकार्य में सक्रिय है I इस शपथ-ग्रहण समारोह में ऑल इंडिया लिनेस क्लब की पैट्रन, चंडीगढ़ शहर से लिनेस इंदूजी मेहता, फाउंडर अध्यक्षा अमलनेर की डॉ मंजरी कुलकर्णी जी, भूतपूर्व अध्यक्षा सहारनपुर की लिनेस अर्चना अग्रवाल जी, हैदराबाद से लिनेस स्वर्णालथा ताल्लुरी जी, श्यामला जी एवं सभी भूतपूर्व मल्टीपल अध्यक्षा लिनेस अम्बिका पांडे जी, कोल्हापुर की विद्या पाचपुरकर जी, नलिनी जी पुणे से, सुनिला जी नाशिक से, अंजली विस्पुते जी, भंडारा की लिनेस शोभना वांदिले जी, चार्टर अध्यक्षा कोपरगाँव की डॉ वर्षा झवर जी, संपूर्ण विदर्भ, मराठवाड़ा, खानदेश के अलग अलग शहरों से सभी कैबिनेट अफ़सर एवं सभी सदस्यों के अधिकतम और शानदार उपस्तिथि रही I शपथ अधिकारी आदरणीय इन्दू मेहता जी ने संस्था के नियमों एवं उद्देश्यों की जानकारी के साथ मल्टीपल अध्यक्षा के लिए कुमकुम वर्मा जी एवं उनकी संपूर्ण कैबिनेट टीम को 2024 के लिए शपथ दिलाई I शपथ-ग्रहण के पश्चात मल्टिपल अध्यक्षा कुमकुम वर्मा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन के पश्चात अपने प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी प्रदान की I उनका विशेष ध्यान *“Save water, Save Nature, Save Life”* पर है I *“Food For Hunger”* के तहत अन्नदान, भोजन-दान के साथ *”उतना ही लो थाली में, कि व्यर्थ न जाए नाली में”* इस बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही I डॉ मंजरी जी नें संस्था के स्थापना और विशेष दिनों पर भव्य कार्यक्रम लेने की बात कही I विशेष मेहमान भंडारा के MLA श्री नरेन्द्र जी भोंडेकर की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी शानदार, मानदार हुआ I उन्होंने लिनेस संस्था को पूरा सहयोग देने और एक मजबूत आधार देने की बात कही I मल्टिपल सचिव के रूप में संगीता सुखाने, नीलिमा मंत्री, वैशाली दोनेकर ने पदभार संभाला I कोषाध्यक्ष के रूप में पूर्णिमा भाले एवं हेमलता जुनघरे ने पदभार संभाला I
मल्टीप्ल के चार प्रांतों से आए हुए प्रांतीय अध्यक्षा MH-2 दिव्य-ध्वनि से छाया बुराड़े,MH-3 गोदा-तरंग से लतिका पवार, MH-4 मैत्रीय से सरिता मदनकर, MH-5 हिरकनी से स्वाति झुनझुनवाला एवं सभी भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट एवं सभी कैबिनेट अधिकारियों की उपस्थिति से राजतिलक की शोभा बढ़ी I
अकोला से आई हुई सीनियर मेंबर डॉ तारा माहेश्वरी, देवरी से आई हुई प्रो. वर्षा गगने, नागपुर से आई हुई नर्स मोनिका एवं अजिंक्य भागवत को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया I इस राजतिलक में मल्टीपल स्लोगन – “Be Good Do Good” के साथ पिन का विमोचन हुआ I इसके साथ ही मल्टीपल डायरेक्टरी “सम्बन्ध-सेतु” का बहुत ही अनोखे और नायाब तरीके से विमोचन हुआ एवं मल्टीपल बुलेटिन “सु-संवाद” का भी विमोचन हुआ I पूरी टीम ने बहुत ही सुन्दर एवं सुचारु रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया I आए हुए सभी अतिथियों ने आशीर्वचन के साथ मार्गदर्शन दिया I राजश्री गाँधी एवं डॉ माधवी वाणे ने MOC का कार्य बहुत सुन्दरता से निभाया I बहुत उल्लासपूर्ण, आनंदपूर्ण एवं राजशाही ठाठ के साथ संपूर्ण कार्यक्रम का समापन हुआ I मल्टीपल के राजतिलक मे मल्टीपल चर्तुभुजा की ओर से फ्री मे *डायबिटीज टेस्ट* का आयोजन किया गया था..जिसमे बहुत से सदस्यों और अन्य लोगों ने लाभ उठाया …