आध्यात्मिक

पिछले  35 वर्षो से जारी है गणेश स्थापना की परंपरा

Spread the love

 

जवाहरनगर  / प्रतिनिधी

आयुध निर्माणी जवाहर नगर के एमपी हॉल में पिछले 35 वर्षों से सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाया जा रहा है ।इस वर्ष भी बप्पा का आगमन बड़े ही धूमधाम से हुआ ।शाम 7:30 बजे बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन वसाहत के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम एवं स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें फैंसी ड्रेस, गीत गायन स्पर्धा, एकल नृत्य स्पर्धा, युगल नृत्य स्पर्धा ,समूह नृत्य स्पर्धा एवं आज इसी श्रृंखला में सभी वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया ।इस आयोजन में वसाहत के करीब 600 बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणेश उत्सव समिति के सचिव अमित बिसेन, एस एन जेना, एन एन काहालकर, अनिल चानोरे, अमित इंगोले, रवि भेंडारकर, स्वप्निल विश्वकर्मा, दिलेश्वर मालाकार ,कैलाश सोनी , डी रहांगडाले, महेश खड़से, आदि सदस्यों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल आयोजन हो रहा है। इसके पश्चात 27 सितंबर को पारितोषिक वितरण महाप्रबंधक आयुध निर्माणी भंडारा के करकमलो द्वारा संपन्न किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close