सामाजिक

26 को भंडारा के लक्ष्मी सभागृह एंड लॉन में बंधेगा लता दीदी के गीतों का समा

Spread the love
भंडारा / मोहन राय
                26 मई को भंडारा में जी एच रायसोनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन तथा  जी एच रायसोनी यूनिव्हर्सिटी के संयुक्त तत्वध्यान में लता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से ‘ फ़ॉर एव्हर लता ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
               स्व. लता दीदी वह नाम है जिसे गान कोकीला , स्वर सम्राज्ञी आदी उपाधी से नवाजा गया है. लता दीदी वह शख्शियत थी जिसे अलग से पहचान की कोई जरूरत नही थी. लता दीदी के आवाज के देश ही नही तो विदेश में भी दीवाने थे. लता दीदी के आवाज में वह कशिश थी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू भी उनके द्वारा गए  ‘ए मेरे वतन के लोगो , जरा आँखों में भरलो पानी ‘ इस गाने पर अपने आंसू नही रोक पाए थे.
              ऐसी शख्शियत को श्रधान्जली के तौर पर शहर के लक्ष्मी लॉन एवं सभागृह , जे एम पटेल कॉलेज रोड पर ‘ फ़ॉर एव्हर लता ‘ कार्यक्रम का आयोजन शाम 6.30 बजे से किया गया है. इस कार्यक्रम में  सुरभी ढोमने ,सारंग जोशी , श्रेया खराबे, मनीष राय अपने आवाज का जादू बिखेरने वाले है. यह कार्यक्रम निशुल्क रखा गया है. इस आयोजन का बड़ी मात्रा में लाभ उठाने की अपील  इस ग्रुप के अध्यक्ष सुनील रायसोनी ने जनता से की है.”
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close