शैक्षणिक

श्रीमती हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय मे हिंदी दिवस मनाया

Spread the love

 

धामणगाव रेल्वे / प्रतिनिधी

 धामणगाव एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती हिराबाई  गोयनका कन्या विद्यालय मे हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानाचार्य सौ. देशपांडे ने विभूषितकी।  अतिथी श्री अनुप चरपे एवं हिंदी शिक्षिका कु गोंड मैडम उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मां पूजन एवं सरस्वती के पूजन एवं शारदा स्तवन थे हुआ । तत्पश्चात् मान्यवरोका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कक्षा आठवी नववी दसवी छात्राओ ने  हिंदी दिवस निबंध का पठण किया प्रजापत कुमारी जानवी ब्राह्मणी कुमारी सुहानी मुटकुरे कुमारी संचिता हरगे स्वरचित हिंदी दिवस की कविता का पठन करके भाषा के प्रति प्रेम को दर्शाया  है कक्षा आठवी की कुमारी संबोधी अर्जुने कुमारी दिशा ठोंबरे कुमारी विदिशा रामटेकेने आज की युवा पिढी को संद तेजल भोयर कुमारी संपदा गोपाळ कुमारी सायली गणवीर स्वच्छता का कितना महत्व है ये विज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत किया एक सुंदर कल्पना समाज को संदेश वाहक था कक्षा नववी की कुमारी महिमा लांडगे सिद्धी कथलकर, भूमिका सावळीकर कुमारी अक्षरा तायडे कुमारी दर्शनी अंभोरे कुमारी वैभवी देशमुख इन्होने हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा इस गीत को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी शिक्षक वृंद l के लिये समय स्फुर्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हिंदी मे बोलना अनिवार्य था उस्सा के साथ सभी ने इस स्पर्धा का आनंद लिया उपक्रम से सभी को भाषा के प्रति आदर से भाव है अतिथी प्रमुख अतिथीने हिंदी की महती बताया हिंदी दिवस 14 सितंबर को क्यू मनाया जाता है इसकी जानकारी छात्राओं को दि ।समारोह के अध्यक्षा प्रधानाचार्य ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाए प्रेषितकी सभी भाषाओ का सन्मान के साथ अपनाना चाहिए राष्ट्रभाषा हिंदी भारत एवम भारतीय अस्मिता की प्रतिज्ञा अपने विचारो के माध्यम से प्रस्तुत किए ।बच्चो की रंगारंग प्रस्तुती के लिए बक्षीस वितरण किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी लावण्या शिदोळकर कुमारी वेदांती पारधी ने व आभार प्रदर्शन कुमारी तृप्ती पारधी ने किया इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्सव प्रमुख कुमारी जोशी कु.चन्ने एवम समस्त शिक्षक वृंद शिक्षकेतर कर्मचारीयों  ने किया।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close