दिल्ली मे किसकी होगी सरकार ? कौन मारेगा बाजी ?
नई दिल्ली / विशेष संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव का आगाज हो चुका है। सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण माने जानेवाले इस चुनाव में राजधानी पर किसकी होगी सत्ता, कौन मारेगा बाजी ? इस बात को लेकर तरहतरह के कयास लगाए जा रहे है। वैसे तो हर कोई पक्ष दिल्ली पर परचम लहराने का हरसंभव प्रयास करेगा । पर दिल्ली के होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आप तथा भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। इस चुनाव को लेकर कई सर्वे सामने आ रहे है । तो चलिए जानते है क्या कह रहा है सर्वे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आ रहे सर्वे ने सभी को अचंभित कर दिया है । टाईम्स नाऊ जेव्हीसी पोल में भाजपा तथा आप के बीच कड़ी टक्कर होने का अंदेशा जताया जा रहा है । तीन बातों को लेकर किए गए इस सर्वे में भाजपा को आश्चर्यजनक ढंग से सत्ता के करीब बताया गया है । जान लेते है क्या है वह फैक्टर जो भाजपा के जीत को मजबूत मान रहे है ।
आप की २१०० रु.वाली स्कीम कर सकती है करिश्मा – आप ने महिलाओं को २१०० रु. हर माह देने ऐलान किया है । इस योजना का आप को लाभ पहुंच सकता है। टाईम्स नाऊ जेव्हीसी सर्वे के मुताबिक इस योजना की वजह आप को ५५% , भाजपा को ३९ % ,कांग्रेस को ५% तथा अन्य को १% लाभ मिल सकता है। वहीं पुरुष तथा महिला मिलाकर आप को ५१.३०% , भाजपा को ४०.६३ % , कांग्रेस को ५.३०% तथा अन्य को १.५४ % वोट मिल सकते है । अगर ऐसा होता है तो आप को ५५ से ६०, भाजपा को १०- १४ तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा।
भाजपा अगर कोई योजना लाती है तो क्या हो सकता है समीकरण है भाजपा अगर ‘ लाडली बहना ‘ जैसी योजना लाती है तो भाजपा के वोट प्रतिशत के इजाफा हो सकता है । पर उन्हें महिलाओं के ४५% वोट ही मिल सकते है। भाजपा की इस योजना के बाद भी आप का ओवर ऑल प्रतिशत ५०% से कम नहीं होगा । भाजपा को ४७% , कांग्रेस ४% तथा अन्य को १% वोट मिल सकते है। इस गणित के हिसाब से आप को ४७.३७लाख यानी (४७.२९ % ) , भाजपा को ४५.०५ लाख यानी ( ४४.९९%) ,कांग्रेस को ६.१६ तथा अन्य के खाते में १.५४% वोट पड़ सकते है । अगर ऐसा होता है तो भाजपा और आप के काटे की टक्कर देखने को मिलेगी ।
इस परिस्थिति में भाजपा को मिल सकती है जीत – चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस महिलाओं के लिए प्रतिमाह २५०० रु का ऐलान कर चुकी है। इस योजना के अलावा कांग्रेस ने अन्य कुछ योजनाओं का लालच मतदाताओं को दिया तो इसका असर देखने को मिल सकता है । इस परिस्थिति में कांग्रेस का वोटिंग प्रतिशत ७.५% तक जा सकता है। इस परिस्थिति में आप को ४४.७४% , भाजपा को ४६.१६ % , वोट मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ ३७ से ४१ सीटे लेकर सत्ता में आ सकती है। इस का सीधा असर आप पर पड़ सकता है । ऐसी स्थिति में आप को २७ से ३१ सीटे मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को ०से २ सीटे मिल सकती है। यानी कांग्रेस की योजनाओं का लाभ कांग्रेस से ज्यादा भाजपा को होता दिखाई दे रहा है ।