क्राइम
24 घंटे के भीतर हुआ चोरों का पर्दाफाश
खदान पुलिस को मिली चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी
अकोला / संवाददाता
खदान थाने के अंतर्गत आने वाले गौरक्षण रोड इलाके के कीर्ति नगर में नारायण बिल्डिंग के एक घर में 28अप्रैल दोपहर 12:30 बजे के समय एक बंगले में चोरों ने हाथ साफ किया। शिकायत दर्ज होते ही खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार धनंजय सायरे और उनके दल ने 24 घंटे के भीतर इस चोरी से पर्दा उठाते हुए दो आरोपियों को जिनके नाम देव विनोद खंडारे (19) नित्यानंद नगर रहवासी तथा मितेश अमर गिरी(19) मलकापुर रहवासी को 96,000 रुपए के सोने के सिक्के और 25090रुपए कैश तथा एक मोटरसाइकिल मुद्देमाल 1 लाख 21 हजार के साथ आरोपियों को हिरासत में लिया, इस कार्रवाई में थानेदार धनंजय सायरे का सहयोग संजय वानखडे, विजय चौहान, नितिन मगर, कालूराम पवार ने सहयोग किया
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1