शहर मे हत्या सत्र थमने का नाम ही नही ले रहा ; पुलीस का भी बढा सरदर्द

अब तक 34 घटनाएं आयी सामने
जुलाई में तीन दिनों बाद फिर सामने आयी मर्डर की घटना
एलसीबी ने चार संदिग्धों को लिया कब्जे में
यवतमाल,ब्यूरो. शहर में तीन दिन पहले ही दत्त चौक में पुराने विवाद में 10 युवकों की टोली ने तीक्ष्ण हथियार से 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी थीं. इस मामले की जांच में पुलिस महकमा जुटा हुआ है और अपराधियों को धरपकडने का काम किया जा रहा है. मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि शुक्रवार 12 जुलाई को जांब रोड के जंगल परिसर में एक युवक का शव मिला. युवक के सीर पर तीक्ष्ण हथियार के घाव पाए गए है. युवक की हत्या किए जाने का संदेह पुलिस ने जताया है. वहीं इस मामले में एलसीबी की टीम ने चार संदिग्धों को कब्जे में लेकर पूछताछ करना शुरू किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पनपालिया स्टाइल के पीछे जांब रोड बेले लेआउट में रहनेवाले 26 वर्षीय रोहित भानुदास भानवत का शव शुक्रवार की दोपहर में जांब रोड के वादाफले कृषि महाविद्यालय के पीछे के जंगल परिसर में दिखाई दिया. दो दिनों से उसका शव वहां पर पडा हुआ था. जिसके चलते शव क्षत विक्षत हो गया था. पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. पंचनामे के दौरान पुलिस को मृत युवक के सिर पर हथियार के घाव दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का संदेह जताते हुए मामला दर्ज किया.
इस घटना के बारे में यवतमाल एलसीबी टीम को पता चलते ही पुलिस निरीक्षक आधारसिंह सोनोने और उनकी टीम ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपियों को ढूंढना शुरू किया. एलसीबी की टीम ने युवक की हत्या के मामले में जिन चार संदिग्धों को कब्जे में लिया है. उनमें शहर के रामकृष्ण नगर परिसर निवासी वैभव घोडाम, देवनगर मुलकी परिसर निवासी रवि उईके, आशीर्वाद नगर निवासी सूरज उर्फ मुन्ना धुर्वे और राधाकृष्ण नगर निवासी अमोल गाडेकर का समावेश है. फिलहाल एलसीबी की टीम ने चारों को अवधूतवाडी पुलिस के हवाले किया है. अवधूतवाडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो दिनों पहले काम के सिलसिले से घर से निकला था
अवधूतवाडी पुलिस ने बताया कि रोहित भानुदास भानावत दो दिनों पहले घर से काम के सिलसिले में बाहरगांव गया था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. घर के सदस्यों ने उसको ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. घर के सदस्यों को लगा कि वह काम के सिलसिले में कहीं गया होगा. लेकिन आज रोहित का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया. उसके सिर पर हमला कर हत्या किए जाने का संदेह पुलिस ने जताया है.
अब तक हत्या की 34 घटनाएं
शहर सहित जिलेभर में अब तक 34 हत्या की घटनाएं सामने आयी है. जिले में गंभीर वारदातों का प्रमाण बढने से पुलिस विभाग का सिरदर्द भी बढ गया है. मर्डर की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. तीन दिनों पहले 10 युवकों की टोली ने चाकू घोंपकर 26 साल के युवक की दिनदहाडे भीडभाड वाले क्षेत्र में हत्या कर दी थीं. मर्डर की घटनाओं से पुलिस के सामने अब चुनौती बनी हुई है.
सुजल’ हत्याकांड में ओर चार अपराधियों को दबोचा
बहुचर्चित ‘सुजल’ हत्याकांड में पुलिस ने ओर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अब इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या सात हो चुकी है. इनमें एक नाबालिग का भी समावेश है.
गिरफ्तार किए गए में नितिन उर्फ नितेश सदाशिव खंडारे (23), राहुल गौतम कवले (24)निवासी भोयर, कृष्णा उर्फ बबलू प्रकाश भालेराव (23) निवासी. वाघाडी, शुभम गजानन मेसेकर (22) निवासी. अमृत गार्डन का समावेश है. इससे पूर्व पुलिस ने मुख्य आरोपी यश संतोष पवार (21) निवासी आर्णी रोड, कृष्णा राजू चव्हाण (19) निवासी. मुधोलकर ले-आऊट और यश भोपीदास राठोड (18) निवासी राणाप्रतापनगर को गिरफ्तार किया गया था.