I phone के चक्कर में शर्म भी हुई शर्मसार
रूस / इंटरनेशनल डेस्क
शर्त लगाना कोई नई बात नही। दोस्ताने में या फिर रिशेदारी में किसी बात को लेकर शर्त लगाई जाती है। हारने वाले को शर्त में ठहराई गई नियमो का पालन करना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है की , केवल एक i phone लिए लड़के लड़कियों ने सरे बाजार कपड़े उतार लिए। लेकिन ऐसा हुआ है।
मामला रूस का है, जहां एक नाईट क्लब में अजीब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पुलिस ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर आयोजक तथा हिस्सा लेने वाले युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रूस के दक्षिण-पूर्वी अस्त्राखान क्षेत्र में एक बंकर में अजीब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए लोगों ने इज्जत दांव पर लगा दी और अपने पूरे कपड़े निकाल दिए। इस प्रतियोगिता का नाम स्ट्रिपटीज रखा गया था और जीतने वाले को iPhone गिफ्ट के तौर पर दिया जाना था।
लड़की ने भी उतार दिए कपड़े
इस प्रतियोगिता के सामने आए वीडियो में तीन लोगों को अपने कपड़े उतारते और नग्न होते हुए दिखाया गया है। इसमें एक 22 साल की लड़की भी iPhone जीतने के लिए खुशी-खुशी अपने कपड़े उतार रही है। रूस के अधिकारियों ने इस नाईट क्लब में छापेमारी की और चारों लोगों के साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजकों को भी गिरफ्तार कर लिया।
लड़की बोली-अब हो रहा पछतावा
इस प्रतियोगिता में शामिल एक लड़की ने कहा कि मैंने जो किया उसके लिए मुझे बहुत पछतावा है। मैंने गलत काम किया और बिल्कुल भी सामान्य नहीं थे। मुझे बहुत शर्म आ रही है कि मैंने ऐसा किया। मैंने जो किया, इसके लिए मैं अपने दुश्मन को भी जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहूंगी। मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगती हूं।
इस प्रतियोगिता के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो भड़क गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। अस्त्रखान क्षेत्र के गवर्नर इगोर बाबुश्किन ने भी इस प्रतियोगिता पर नाराजगी व्यक्त की। गवर्नर ने कहा, ‘बंकर नाइट क्लब में जो कुछ हुआ, वह हम सबके लिए अपमानजनक है।’ उन्होंने आगे कहा कि हमारे हजारों साथी और देशवासी अपनी जान की परवाह न करते हुए मातृभूमि की रक्षा (युद्ध लड़ रहे हैं) कर रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग सारी शर्म और विवेक खो चुके हैं।