विशेष

बहन  ने भाई को नई जिंदगी देकर दिया आजीवन का तोहफा 

Spread the love
फतेहपुर/ सीकर / नवप्रहार डेस्क 
    
           राखी बहन भाई के प्यार को दर्शानेवाला त्यौहार है. राखी ( रक्षाबंधन ) और भाईदूज में बहन भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसकी ताउम्र रक्षा करने का वचन भाई से लेती है. बहन द्वारा भाई के कलाई पर बांधी गई राखी में बहन द्वारा भाई को हर मुसीबत से बचाने की दुवा होती है. एक बहन ने रक्षाबंधन और भाई को n केवल नई जिंदगी दी बल्कि आजीवन का तोहफा भी दिया. 
 कस्बे के मालियों के मोहल्ले की निवासी शिक्षिका सुनीता बुडानिया ने भाई देवेन्द्र बुडानिया को किडनी दान दी है। अभी दोनों का अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उपचार जारी है। सुनीता के पति सुरेन्द्र सिंह भी शिक्षक है।
मूलत: रामगढ उपखंड निवासी ठिमोली निवासी शिक्षक बीरबल बुडानिया ने बताया कि उन्होंने 2016 में पुत्र देवेन्द्र बुडानिया को किडनी दी थी लेकिन आठ साल बाद किडनी ने काम करना बंद कर दिया । इसके बाद देवेन्द्र को दुबारा किडनी की आवश्यकता हुई तब बहन सुनीता अपने भाई की जीवन रक्षा के लिए आगे आई।
पति सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शादी के बाद भी बेटी का पिता के कुल से रिश्ता खत्म नहीं होता बल्कि वह पीहर और ससुराल के रिश्तों में सेतु का काम करती है। अपने भाई को किडनी देने की इच्छा बताई तो उन्होंने अपने परिजनों से बात कर उसे सहर्ष सहमति दे दी। इसके बाद किडनी दान की प्रक्रिया शुरू हुई जो सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंच भी गई।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close