ब्रेकिंग न्यूज
निजी वायरमैन डीपी में काम करते समय लगा बिजली का करंट, मौके पर हुई मौत
अकोला / प्रजिनिधी
जिले के पारस ग्राम में भागतवाड़ी परिसर में सरकारी लाइनमैन के साथ निजी लाइनमैन कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बिजली का जोरदार झटका बैठा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम पांडुरंग साबले बताया जा रहा है। मृतक को बिजली का करंट तब लगा जब वह हाई वोल्टेज डीपी के ऊपर मरम्मत का कार्य कर रहा था। जिसके कारण वह बिजली के खंभे में ही उल्टा लटक गया और मौके पर मौत हो गई। फिलहाल मृतक को जिला सरकारी अस्पताल में शव विच्छेदन के लिए लाया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1