राजकिय

भाजपा के संकतमोचन कहलानेवले महाजन को पवार ने ललकारा

Spread the love

जामनेर / संवाददाता 

                   शरदचंद्र पवार ने राष्ट्रवादी के उमीदवार दिलीप खोडपे के समर्थन मे आज प्रचार सभा ली । इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकटमोचन कहलानेवाले गिरीश महाजन को ललकारा। महाजन पर टिप्पणी करते हुए पवार ने कहा की इस चुनाव क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल यह उठता है की इस क्षेत्र के विधायक ने वाकई में क्या किया ?

                 पवार का कहना था कि बतौर विधायक इस क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने की जवाबदेही विधायक गिरीश महाजन की थी । लेकिन उनमें इस विषय को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाई नहीं देती। अगर राष्ट्रवादी का कोई कार्यकर्ता समस्या लेकर जाए तो उसे डांटकर भगा दिया जाता है। पवार ने आगे कहा कि जनता की समस्या लेकर आए कार्यकर्ता से ऐसा बर्ताव हुआ तो वह इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

 

पवार ने आगे कहा कि इस चुनाव क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है। लोकसभा में जनता ने कई जगह परिवर्तन कर अपने इरादे  जतला दिए थे । इस चुनाव क्षेत्र की जनता को भी यहां परिवर्तन लाना है। जनता के एक सामान्य कार्यकर्ता को संसद पहुंचाया है। जो आज आम आदमी के हक के लिए लड़ रहा है।

जामनेर की जनता को हमने ऐसा उमीदवार दिया है जो टीचर है। साफ़सुधरी प्रतिमा वाला यह शक्श जनता की समस्या भलीभांति जानता है। इसलिए जनता उन्हें चुनकर दे। अपनी बात जनता के समक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि मोदी देश का संविधान बदलना चाहते थे। वजह कांग्रेस, आप , कॉमरेड इन सभी ने मिलकर उनके यह मंसूबे उधेड़ दिए। हमारे इस प्रयास को महाराष्ट्र में बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

लोकसभा में तो अपने कर दिखाया पर विधानसभा में भी आपको कर के दिखाना है। राज्य की सत्ता अच्छे लोगों के हाथों में सौंपने की जवाबदेही आपकी बनती है। महाविकास आघाड़ी के उमीदवार को जिताने  का अनुरोध उन्होंने जनता से किया .

—–

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close