क्राइम
रिसोर्ट में चल रहा था नंगा नाच ; पुलिस ने मारा छापा
6 युवतियां तथा 12 पुरुष पकड़ाए , आरोपियों में मौदा का एक डॉक्टर
‘ द टायगर पैराडाइज रिसोर्ट ‘ राजेन्द्र पडोले के मालकियत का
उमरेड ( नागपुर ) / नवप्रहार न्यूज नेटवर्क
उमरेड अपराध शाखा शाखा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उमरेड के करहांडला स्थित ‘ द होटल टायगर पैराडाइज रिसोर्ट एवं वॉटरपार्क ‘ पर छापा मारा. इस दौरान उन्हें इंदुनमज हॉल में कुछ युवतियां एकदम काम कपड़ो में डांस कर रही थी. तथा उपस्थितों को शराब भी परोसे जा रही थी. पुलिस ने 6 युवतियां तथा 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रात में गश्त कर रही अपराध शाखा पुलिस को जानकारी मिली थी कि करहांडला अभयारण्य के गेट पर स्थित मौजा तिरखुरा परिसर में बने द टायगर पैराडाइज रिसोर्ट व वाटर पार्क केअंदर तेज आवाज में चल रहे साउंड सिस्टम के आवाज में अश्लील डांस शुरू है. जानकारी मिलते ही इस गश्ती दल ने इस बात की जानकारी वरिष्ट को देकर उन्हें इस बात से अवगत कराया. वरिष्ठ अफसरों से इजाजत मिलने के बाद निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में छापा मारा गया.
युवतियां काम कपड़ो में कर रही थी अश्लील डांस – पुलिस ने जब इंदुनमन हॉल में प्रवेह किया तो उन्हें 6 लड़कियां कम।कपड़ो में अश्लील नृत्य करते दिखी. गौरतलब बात यह है कि लड़कियों द्वारा उपस्थितों को शराब परोसी जा रही थी,. पुलिस ने तुरंत 6 लडकिया तथा 12 पुरुषोंको हिरासत में लिया.
आरोपियों में मौदा के डॉक्टर का समावेश – जिन 12 पुरुषों को पकड़ा गया है उसमें मौदा का एक डॉक्टर भी शामिल है. जिसका नाम गोपाल सत्यनारायण व्यास 48 का समावेश है. अन्य आरोपियों में ललित नंदलाल बैस (50) खात रोड भंडारा. अभय रमेश भागवत (49) रामायण नगरी खात नगरी भंडारा. पंकज तुलसीराम हत्तीठेले (36) समता नगर जरीपटका, मनीष ओमप्रकाश सराफ (47) एमआईडीसी वर्धा, समीर कमलाकर देशपांडे (55) प्लॉट नं. 109 सुरेंद्र नगर नागपुर, रजत विनोद कोलते (32), केशव रवींद्र तरडे (35) कोदामेढी मोदा, मंगेश सुरेश हरडे (38) खरबी रोड नंदनवन नागपुर, आशुतोष शेषराव सुखदेवे (28) शिवनगर खामला नागपुर, पारस ज्ञानेश्वर हठीठेले (26) वार्ड क्र. 02 जमील ले-आउट गोधनी, नागपुर और रिसोर्ट के प्रबंधक अरुण अभय मुखर्जी (47) मनीष नगर फ्लैट नं. 101 ऑर्किड अपार्टमेंट निवासी को है.
इन्होंने की कार्रवाई : कार्रवाई के दौरान नकवी 1 लाख 30 हजार 300 रुपए. साउंड सिस्टम, विदेशी शराब, 2 व अन्य सामग्री सहित करीब 3 लाख 72 हजार 324 रुपए का माल जब्त किया गया है। दस्ते ने सभी आरोपियों को उमरेड पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संदीप पखाले व सहायक अधीक्षक अनिल मस्के के मार्गदर्शन में कार्रवाई की। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस दस्ते के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष मोर, हवलदार मिलिंद नांदुरकर, अरविंद भगत, नरेंद्र पटले, पुलिस नायब मयूर देवले अमृतकिन, रोहन डाखोरे, सत्यशील कोठारे, महिला पुलिस नायमा स्वाती हिंडोरिया, चालक आशुतोष लांजेवार ने कार्रवाई की। अपराधियो के खिलाफ उमरेड थाने में धारा 294, 114, 34, में सहधारा 131, (अ) 33 (अ) 110, 112, 117. ण व 65 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।