राजकिय
चुनावी अखाडे मे ‘ पहलवान ‘ को मिल सकती है इसबार ‘पटकनी ‘

तडस की उमीदवारी लेकर मतदाताओ में देखी जा रही नाराजी
विरोधी पार्टी के उमीदवार के नाम की घोषणा होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा चित्र
इस बार मोदी का जादू भी नही कर पाएगा करिश्मा
कई गाँवो में नही पहुच पाए सांसद तडस
हिंगणघाट / अब्बास खान
भले ही भाजपा इस बार ‘ अबकी बार 400 पार ‘ का नारा दे रही हो. पर वर्धा चुनाव क्षेत्र में अब की मर्तबा ‘ पहलवान को पटकनी ‘ मिल सकती है यह चर्चा जोरों पर है. सांसद तडस से चुनाव क्षेत्र का मतदाता नाराज होने की बात कही जा रही है. भले ही विरोधी पार्टी के उमीदवार की घोषणा ना हुई हो फिर भी अगर मतदाता अभी से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है तो भाजपा को कही न कही इस बात पर गौर फरमाने की जरूरी है ऐसा बुद्धिजीवी तबके का कहना है.
देश मे लोकसभा के चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है. भाजपा ने उमीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमे दोबार इस चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सांसद रामदास तडस को भाजपा ने उमीदवारी जाहिर की है. पर इस बार तडस के लिए यह युद्ध जितना मुश्किल होगा ऐसा राजकीय जानकारों का कहना है.
चुनाव क्षेत्र के कई गावो में तडस ने नही दिखाया चेहरा – पिछले दो टर्म यानी लगभग 10 सालो से इस चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सांसद रामदास तडस ने अपना चेहरा नही दिखाया है. अगर बात पाच सालो की होती तो मतदाता बात को समझ लेता . पर 10 सालो में भी अगर सांसद गांव गांव तक पहुचने में नाकामयाब रहता है तो मतदाता सोचने के लिए मजबूर हो जाता है.
क्या देखकार दि गई उमिदवारी – हमारे कई प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओ को टटोलकर उनका रुझान जानने की कोशिश की तो ज्यादातर क्षेत्र के मतदाता उनकी उमीदवारी को लेकर नाराज दिखाई दिए. कइयों का तो यहां तक कहना पड़ा कि तडस की क्या देखकर उमीदवारी दी गई यह बात समझ से परे है.
विरोधी पार्टी का उमीदवार तय न होने के बाद भी अगर यह हाल है तो फिर भगवान ही मालिक है – गौरतलब बात यह है की फिलहाल इंडिया अलायंस ने अपने उमीदवार के नाम की घोषणा नही की है . फिर भी मतदाता तडस के नाम को।लेकर विरोध कर रहा है और जाहिर तौर पर अपनी नाराजगी जता रहा है तो फिर तडस के लिए दिल्ली दूर है.
मोदी का जादू भी नही कर पाएगा करिश्मा – हमारे संवादत्ताओ ने जब उनसे पूछा की केंद्र में किसकी सरकार बैठेगी या आप किसकी सरकार देखना चाहते हो तो मतदाताओ ने तपाक से जबाब दिया की केंद्र में मोदी सरकार ही आएगी. फिर हमारा सवाल था की अगर केंद्र में मोदी सरकार को ही चुन कर देना है तो फिर यहाँ तडस से क्या एलर्जी है. तो उनका कहना था की हमे सक्षम उमीदवार चाहिए. हमने जब उनसे कहा की मोदी का जादू कुछ करिश्मा कर जाएगा तो उन्होंने हमसे कहा की इस बार वर्धा वहुनाव क्षेत्र में मोदी का जादू भी काम नही आएगा.
भाजपा कोर कमेटी ने दी भेट – कल वर्धा में भाजपा के चुनाव कोर कमेटी ने भेट दी. जिनमे राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी समावेश था. सूत्रों की अगर माने तो यह कमेटी दरअसल चुनाव क्षेत्र का जायजा लेने आयी थी.