मॉडिफाई साइलेंसरों पर चला बुलडोजर, शहर यातायात पुलिस की कार्रवाई
अकोला- / प्रतिनिधी
शहर यातायात पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जहां पर मॉडिफाई किए हुए साइलेंसरों को यातायात पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। अकोला शहर में बड़ी संख्या में बुलेट राजा अपने बुलेट दुपहिया वाहनों के साइलेंसरो को मॉडिफाई करके उसमें पटाखे फोड़ने वाले तथा ज्यादा आवाज करने वाले साइलेंसर बैठाते हैं जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इनकी आवाज से नागरिक सहम जाते हैं जिसकी शिकायत यातायात पुलिस को मिलने के बाद ऐसे बुलेट राजाओं पर कार्रवाई करते हुए उनके मॉडिफाई किए हुए साइलेंसरों को जप्त किया गया और आज एक साथ सभी साइलेंसरों को बुलडोजर के नीचे कुचलकर नष्ट किया गया।यह कार्रवाई न्यायालय का आदेश मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी कुलकर्णी के नेतृत्व में यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील किंनगे द्वारा अंजाम दी गई। इस वक्त बड़ी संख्या में साइलेंसरों को नष्ट किया गया। इस वक्त यातायात पुलिस के कर्मचारियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति थी।