Uncategorized

2.50 लाख रामनाम लिखनेवाले नरेश पनपालिया  का हरिद्वार में स्वागत 

Spread the love
2.50 लाख रामनाम लिखनेवाले नरेश पनपालिया  का हरिद्वार में स्वागत
चांदूर रेल्वे / सुभाष कोटेचा

चांदूर रेलवे तहसील माहेश्वरी संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं   समाज सेवक एवं हमारे स्नेही श्रीमान नरेश चंद्र जी पनपालिया इन्होंने खुद एवं कुछ सहयोगी ने *एक करोड़ 2500000 लाख*राम नाम लिखा और वह राम नाम लेकर पूरे परिवार के साथ हरिद्वार स्वयं खर्चे से लेकर गए वहां पर श्रीमान नरेश जी पनपालिया का एवं उनके परिवार का श्री राम नाम विश्व बैंक हरिद्वार इन्होंने बहुत जोरदार स्वागत किया और पूरे विदर्भ से इतने राम नाम किसी ने आज तक भेजा नहीं श्रीमान नरेश चंद्र जी पनपालिया इन्होंने आज चांदूर रेलवे तहसील माहेश्वरी संगठन का एवं माहेश्वरी जिला संघ संगठन का एवं विदर्भ प्रदेशिक माहेश्वरी समाज का राम नाम लिखकर एक। छोटे से चांदूर रेलवे तहसील का   प्रथम गौरव प्राप्त किया और समाज पर राम नाम का आशीर्वाद प्रदान किया साथ में श्री राम नाम विश्व बैंक हरिद्वार का प्रमाण पत्र भी भेजा है और साथ में फोटो भी भेजा है श्री राम जी श्रीमान नरेश सेट को लंबी आयु एवं खुशी रखें ऐसा ही समाज का गौरव आगे भी बढ़ाने की हिम्मत दे और मैं चांदूर रेलवे तहसील माहेश्वरी संगठन की ओर से श्रीमान नरेश जी पनपालिया का हार्दिक अभिनंदन किया गया

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close