शैक्षणिक

शहीद दिवस की पूर्वसंध्या पर व्याख्यान व विचार-विमर्श का आयोजन-

Spread the love

वर्धा / संवाददाता

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में छात्र संगठन AISF और इंक़लाब के संयुक्त तत्वाधान में शहीद दिवस की पूर्वसंध्या पर व्याख्यान व विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय- “शहीदों के सपनों का भारत एवं विद्यार्थी जीवन की चुनौतियां” थी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कॉमरेड विक्की माहेश्वरी नेशनल, जनरल सेक्रेटरी AISF तथा कॉमरेड विराज देवांग स्टेट प्रेसिडेंट AISF महाराष्ट्र थे। वक्ता विक्की माहेश्वरी ने आज़ादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले अमर शहीदों के सपनों का भारत कैसा हो विषय पर अपनी बात रखी और वर्तमान सत्ता और व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करतें हुए कहाँ की हम आज़ादी के सात दशक बाद भी वही हैं जहां पहले थे, गैर-बराबरी, अन्याय, शोषण, बेरोजगारी आआज भी जस की तस है। सरकारें बदलती गयी पर जनता आज भी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है जिसके लिए छात्रों नौजवानों की एक साथ आकर मुखर होने की जरूरत है उन्होंने भारत की बेरोजगारी को दूर करने के लिए BANEGA- भगतसिंह नेशनल इंप्लाइमेन्ट गारंटी कानून लाने की बात की जिससे हर हाथ को काम मिल सके। देश में NEP नई शिक्षा नीति पर भी उन्होंने अपने विचार रखें नई शिक्षा नीति की कई खामियों को उनके द्वारा उजागर किया गया तथा नई शिक्षा नीति की जगह PEP पीपुल एजुकेशन पॉलिसी लाने की बात की जिससे समाज में समानता, स्वतंत्रता व शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगाई जा सके। कार्यक्रम में कॉमरेड विराज देवांग द्वारा जनवादी गीत “ऐ भगतसिंह तू जिंदा है, हर एक लहु के कतरे में” का सामूहिक गायन किया गया और छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों तथा देश की वर्तमान समस्याओं जिन ने जाति, धर्म, बेरोजगारी, साम्प्रदायिक आदि पर चर्चा की गयी। विचार-विमर्श में छात्रों ने भी सकारात्मक पहल की और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी, कार्यक्रम के अंत में साथी विक्की माहेश्वरी और विराज देवांग द्वारा प्रकृति की रक्षा व स्मृतिचिन्ह के रूप में पीपल व वटवृक्ष का पौधरोपण विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण की सकारात्मक पहल हो सके। संचालन शोधकर्ता चन्दन सरोज द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे दिनेश राज पुरोहित, जतिन चौधरी, अतुल, शुभम, विशाल, अवनीश, विमलेश, प्रतिभांशु, प्रिया, शालिनी, कुलदीप, अनररुल, जीशान, अंकित, रजनीश अम्बेडकर, राजेश, राहुल, बिट्टू, आदित्य, अक्षय, करण, सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
Close