स्क्रैप व्यापारी के अपहरण से अकोला शहर में मची खलबली
अकोला: / संवाददाता
भीड़भाड़ वाला इलाका जहां लोग भारी मात्रा में खरीदारी करने के लिए आते हैं जहां हर तरह के प्रतिष्ठान मौजूद है। ऐसे
रामदास पेठ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रायली जीन परिसर में रहने वाले स्क्रेप व्यापारी अरुण वोरा का मारुति 800 वैन में आए कुछ अज्ञात आरोपियों ने सबके सामने अपहरण कर लिया घटना की जानकारी मिलते ही रामदास पेठ पुलिस थाना के निरीक्षक मनोज बहुरे , स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए स्क्रेप व्यापारी अरुण वोरा खाली बोतलों के बडे व्यापारी माने जाते है । सूत्रों के मुताबिक व्यापारी का अपहरण करने वाले आरोपी सफेद कलर की कार में सवार थे घटना स्थल पर वे तकरीबन 3 घंटे से व्यापारी की ताक में लगे हुए थे । मौका मिलते ही उन्होने व्यपारी का अपहरण कर लिया । घटना की जानकारी शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुलकर्णी को दि गई उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली आगे की जांच पुलिस कर रही है.