क्राइम

पती ने बीबी को उतारा मौत के घाट 

Spread the love
अचलपुर / शशांक मिश्रा 
         अचलपुर के  विलायत पूरा में पती द्वारा पत्नी की पत्थर से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. सुत्रोद्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पती अजीत बुंदले का पत्नी कोमल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया की अजित ने तैश में आकर पत्नी कोमल के सर पर पत्थर से वार कर दिया. जिसके चलते कोमल की मौत हो गई.वारदात को अंजाम देने के बाद अजित खुद थाने पहुंचा तथा उसने पुलिस को घटना से वाकिफ कराया.
            अजित ने यह  खौफनाक कदम क्यो उठाया इस बात को लेकर पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है. जनता के बीच चल रही चर्चा के मुताबिक अजित को अपने बीबी की चालचलन को लेकर शक था. यह भी चर्चा है की अजित किसी और शहर का रहने वाला था तथा यहां घर जवाई बनकर रह रहा था.
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close