क्राइम

शादी करता ,सुहागरात मनाता और पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाता 

Spread the love
नाम बदल बदल कर करता था शादी

नालासोपारा / नवप्रहार डेस्क
               महिलाओं को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में फसाकर उन्हें अपने प्रेम जाल में फसाना उनके साथ वह सब करना और पैसे लेकर फरार हों जाना उसका पेशा बन चुका था. वह नाम बदल बदल कर शादी करता था.  पर इस शक्श का शिकार हुई महिला ने उसी को उसके जाल में फ़ांसकर कानून के हवाले कर दिया.
                    फिरोज शेख नामक यह शक्श मेट्रोमोनियल साईट पर  तलाकशुदा या शादी की इच्छुक महिला का नाम पता और मोबाइल नंबर ढूंढकर उनसे संपर्क करता. फिर उन्हें पहले पत्नी की मौत या  कुछ न कुछ कारण बताकर शादी करने के लिए राजी हर लेता. नालासोपारा किं रहने वाली इस महिला को उसने उसके बीबी की मौत हो चुकी है. तथा उसकी बेटी कतर में मौसी के साथ रहती है. यह कह कर शादी के लिए राजी कर लिया था. शादी के बाद वह किराए के कमरा लेकर रहने लगे.
               पर १२ नवंबर को वह बगैर कुछ बताए चला गया. जाने से पहले वह महिला को ७ लाख का चुना लगा गया था. महिला ने उसे तलाशा पर पता नहीं चला. थकहारकर उसने पुलिस में रपट लिखवाई. पर उसे पता था की पुलिस कुछ करनेवाली नहीं. वजह उसने ही उसका पता लगाने की ठानी.
                   उसने अपने दोस्त तथा बहन के नाम से फेसबुक पर फेक अकाउंट खोला. तो उसे पता चला की, उसने सुनील अग्रवाल नाम धारण कर विरार की महिला से ब्याह रचाया है. उसने पुलिस को जानकारी दी. पर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. तब महिला ने खुद ही उसे पकड़वाने की ठानी. उसने अपना जाल फेका जिसमें यह बहुरूपिया फंस गया. उसने अपना नंबर महिला के साथ शेयर कर दिया. गौरतलब बात यह है कि यह बहुरूपिया शिकार को फांसने  के बाद अपना पुराना सिम निकालकर फेक देता था. तथा महिला के नाम पर नया सिम खरीद लेता था.
                 पीड़ित महिला ने अपना जाल फेक कर उसे एक जगह मिलने बुलाया. और उसी समय पुलिस भी बुला ली. और उसे पकड़वा दिया. बाद में पता चला की इस बहुरूपिए ने इससे पहले भी ५ महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे शादी कर पैसा वसूल किया था.
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close