२२ जनवरी को हर व्यापारी मनाए दिवाली……मयूर बिसेन
भंडारा / प्रतिनिधी
५०० वर्ष के अथक प्रयासों से, संघर्षों से, भारतीय हिंदू समाज के लिए, हमारे सभी के आराध्य प्रभु श्री राम जी के जन्मभूमि अयोध्या मंदिर का स्वप्न २२ जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के साथ पूर्ण हो रहा है।
संपूर्ण भारत वर्ष के लिए २२ जनवरी दीवाली का दिन है, अतः हम सब व्यापारी बंधु भी इस पुण्य प्रसून अवसर के ना सिर्फ साक्षी बने, बल्कि हमे भी सर्व रूप से सहभागी होना है।
आप सभी को जाहिर आवाहन है जिस प्रकार से हम दशहरा, दिवाली पर हर वर्ष, अपने दुकान, प्रतिष्ठान, पर ग्राहकों हेतु, विशेष उपहार योजनाएं चलाते हैं वैसी ही, २२ जनवरी के दिवाली हेतु करे, ।
अपने व्यापार स्थान, दुकानों, प्रतिष्ठान पर रोशनायी, लाईटिंग, कर दीप जलाकर दिवाली मनाएं।
२२ जनवरी को प्रसाद तथा मिठाईया बाटे।
हमारे जीवन काल में आने वाली इस अदभूत दिवाली को हम सभी उत्साह से मनाए, और हमारे राष्ट्रधर्म का परिचय दे,ऐसा भाजपा व्यापारी आघाड़ी महाराष्ट्र प्रदेश समन्वयक मयूर बिसेन इन्होंने आव्हान किया।